इंडिया न्यूज़,Bollywood News (Mumbai):
बॉलीवुड स्टार वरुण धवन और कियारा आडवाणी की हालिया रिलीज हुई फिल्म ‘जुग जुग जियो’ ने बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई है। ऐसे मे फिल्ममेकर करण जौहर द्वारा फिल्म के हिट होने की खुशी में अपने घर पर एक सक्सेस पार्टी रखी। बता दे कि इस पार्टी में कियारा आडवाणी, वरुण धवन, नीतू कपूर और अनिल कपूर समेत फिल्म के बाकी सितारें भी शामिल हुए। इस सक्सेस पार्टी के दौरान सभी ने जमकर मस्ती की है। बॉलीवुड स्टार नीतू कपूर ने अपने सोशल मीडिया पर पार्टी की एक तस्वीर भी शेयर की है, जिसमें फिल्म के सभी सितारें पार्टी को एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
सक्सेस पार्टी फोटो सोशल मीडिया पर वायरल हुई
आपको बता दे कि इस सक्सेस पार्टी की एक तस्वीर अपने इंस्टा पर पोस्ट की है, जिसमें ‘जुग जुग जियो’ की पूरी टीम नागिन पोज देती नजर आ रही है। तस्वीर देखकर सबकी खुशी का अंदाजा लगाया जा सकता है। एक्ट्रेस ने तस्वीर शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा, ‘जुग जुग जियो को आपने जो प्यार दिया उसके लिए सभी का शुक्रिया।’
एक्टर वरुण धवन ने भी अपने इंस्टा पर पोस्ट की
बता दें कि पार्टी की कुछ तस्वीरें बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन ने भी अपने इंस्टा पर पोस्ट की हैं। जहां एक तस्वीर में करण जौहर, अनिल कपूर, नीतू कपूर, कियारा, वरुण धवन और फिल्म के बाकी मेंबर्स के साथ पोज देते नजर आ रहे हैं तो वहीं दूसरे तस्वीर में सभी नागिन पोज देते दिख रहे हैं।
बता दें कि फिल्ममेकर द्वारा आयोजित इस सक्सेस पार्टी में फिल्म में अहम भूमिका निभाने वाले एक्टर मनीष पॉलऔर प्राजक्ता कोली भी नजर आए। सोशल मीडिया पर ‘जुग जुग जियो’ की इस सक्सेस पार्टी की तस्वीरें और वीडियो जमकर वायरल हो रही है।
हमें Google News पर फॉलो करे- क्लिक करे !
ये भी पढ़े : शाहरुख खान इस गाने पर थिरकते आए नजर, वायरल वीडियो में दिखा किंग खान का अनोखा अंदाज
ये भी पढ़े : ‘काफी विद करण 7’ में शाहिद को लेकर करीना कपूर ने कही ये बात, वायरल हुआ वीडियो
ये भी पढ़े : सोनम कपूर की डिलीवरी डेट से पहले हुई तबियत खराब, फोटो शेयर कर लिखा-कई बार प्रेग्नेंसी खूबसूरत नहीं होती