India News (इंडिया न्यूज़), Karan Johar and Charlize Theron: अकादमी पुरस्कार विजेता एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन (Charlize Theron) ने हिंदुस्तान टाइम्स लीडरशिप समिट 2023 की शोभा बढ़ाई, जिसमें उन्होंने फिल्म निर्माता करण जौहर (Karan Johar) के साथ बातचीत के दौरान हॉलीवुड से संबंधित कई विषयों पर चर्चा की। इवेंट के तुरंत बाद करण जौहर ने एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन के साथ की फोटोज सोशल मीडिया पर शेयर की है। इसके अलावा करण जौहर ने उनसे इस दौरान प्रोफेशनल से लेकर पर्सनल लाइफ तक के बारे में बात की। इस दौरान दोनों ने सिंगल पैरेंटहुड पर भी बात की।
आपको बता दें कि एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन के साथ बातचीत में करण ने बताया कि उनकी बेटी अक्सर उनसे क्या सवाल पूछती रहती हैं। दरअसल, शार्लीज ने अपनी गोद ली हुईं बेटियों को लेकर बात की। उन्होंने कहा कि मैं अपनी बेटियों को बहुत प्यार करती हूं। वो गाना भी गाती हैं, डांस भी करती हैं।
करण ने आगे बताया कि कैसे उनके दोनों बच्चे रूही और यश सरोगेसी से हुए हैं। उनकी बेटी रूही उनसे पूछती है कि वो किसके पेट से हई है तो करण ने उन्हें बताया कि वो पापा के दिल से हुई हैं। लेकिन अब वो बड़ी हो गई है तो पूछती है कि कैसे कोई दिल से हो सकता है। करण ने इस दौरान ये भी बताया कि उनकी मां और उन्होंने मिलकर बच्चों को पाला है।
इसके साथ ही एक्ट्रेस चार्लीज थेरॉन ने बताया कि उन्होंने भी अपनी बेटी को ऐसा ही कहा था। इसके बाद वो कहती हैं कि करण उनके फेवरेट पर्सन हैं, क्योंकि दोनों के बीच बतौर सिंगल पैरेंट एक ही चीज है।
करण ने नेपोटिज्म पर भी सवाल किया और शार्लीज ने कहा कि बतौर आउटसाइडर अपने शुरुआती दिनों में उनमें एक अजीब और भोला कॉन्फिडेंस था। उन्होंने बताया कि उनका एसेंट सबसे बड़ी दिक्कत थी और उन्हें एक्टिंग के बारे में भी ज्यादा आइडिया नहीं था। बातचीत के दौरान करण ने ये भी कहा, “जब पहली फिल्म मैं डायरेक्ट करने वाला था, तब उन्होंने मुझे कहा कि तुम्हें ये करने की जरूरत नहीं है, क्योंकि तुम्हें ये भी नहीं पता कैसे कैमरे को हैंडल करते हैं।”
करण ने इस दौरान शार्लीज से कहा कि वो नहीं चाहते कि शार्लीज उनकी फिल्म देखें। उन्होंने कहा, “हमारे यहां अगर सीन में कोई मर भी रहा है तो सब परफेक्ट होना चाहिए। कैसे शबाना आजमी ने फिल्म रॉकी और रानी की प्रेम कहानी में किचन सीन के लिए भी अपने बालों में हेयर ड्राई किया था और इसके साथ ही उन्होंने अपना मेकअप भी परफेक्ट किया था।”
Read Also:
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…
आईजीएल ने राजधानी दिल्ली में अभी सीएनजी के दाम नहीं बढ़ाए हैं। जानकारी के लिए…
India News (इंडिया न्यूज़),DUSU Election Result: दिल्ली विश्वविद्यालय छात्र संघ (डूसू) चुनाव के नतीजों का…