India News (इंडिया न्यूज़), Karan Kundra New House, दिल्ली: पापुलर एक्टर करण कुंद्रा लगातार अपनी प्रोफेशनल लाइफ में कामयाबी हासिल करते जा रहे हैं। ऐसे में जल्दी एक्टर को ‘थैंक यू फॉर कमिंग’ में देखा जाने वाला है। जिसमें भूमि पेडनेकर अहम भूमिका निभा रही है। इसके साथ की खबरों के मुताबिक पता चला है कि करण कुंद्रा ने अपने सपनों का मकान ले लिया है। जिसके लिए उन्होंने गृह प्रवेश पूजा कराई है।
करण ने लिया सपनों का मकान
अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर करण कुंद्रा ने कुछ तस्वीर शेयर की जिसमें उनके नए घर की झलक दिखती है और उनका पूरा परिवार गृह प्रवेश की पूजा साथ में करता हुआ नजर आ रहा है। इस तस्वीर में करण कुंद्रा ने सिल्क कुर्ता पहना हुआ था। जिसके साथ उन्होंने बीज कलर की पैंट पहनी थी। इसके साथ ही उनके आसपास परिवार के लोग और पंडितों को रीति रिवाज करते हुए देखा गया।
करण कुंद्रा ने नहीं घर में रखा कदम
खबरों के मुताबिक करण का नया घर करीब 20 करोड़ रुपए का है। यह अपार्टमेंट सी फेसिंग व्यू वाला है। जिसकी खुद की प्राइवेट लिफ्ट और स्विमिंग पूल भी है। गृह प्रवेश पूजा के दौरान करण ने कुछ प्यारी तस्वीर भी अपने घर की शेयर की जिसके अंदर किचन, फ्लोर और डिजायर इंटीरियर को देखा जा सकता है।
ये भी पढ़े:
- Pregnant Rubina Dilaik Pics: प्रेगनेंसी में कर रही है फैशन गोल को सेट, टीवी की अदाकार ने बॉलीवुड को भी छोड़ा पीछे
- Red Corner Notice: क्या है रेड कॉर्नर नोटिस और किस प्रक्रिया के तहत होता है जारी? जानें पूरी डिटेल
- CM Dhami London Visit: लंदन की सड़कों पर CM धामी का रोड शो, वैश्विक निवेशक सम्मेलन के लिए निवेशकों को आमंत्रण