India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor And Shahid Kapoor Love Story, मुंबई: बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में एक जोड़ी थी करीना कपूर (Kareena Kapoor) और शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) की। करीना और शाहिद आज अपनी-अपनी शादीशुदा जिंदगी में बहुत खुश हैं। लेकिन एक समय ऐसा था जब करीना और शाहिद एक-दूसरे के प्यार में पागल थे। यहां तक कि करीना तो शाहिद को दीवानों की तरह चाहती थीं, इस बात का खुलासा खुद एक्ट्रेस ने करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ में किया था। शो में करीना ने खुलकर शाहिद के लिए अपना प्यार कबूला था और साथ ही बताया था कि उन्होंने 2 महीने तक एक्टर को चेस किया, तब जाकर कहीं उन्हें शाहिद से भाव मिला था।
करीना कपूर ने ‘कॉफी विद करण’ में किया था खुलासा
आपको बता दें कि करण जौहर के चैट शो ‘कॉफी विद करण’ का एक वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वयारल हो रहा है। इस शो के पहले सीजन में करीना, रानी मुखर्जी के साथ सेट पर पहुंची थीं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि जब करण जौहर करीना से शाहिद को लेकर सवाल करते हैं तो एक्ट्रेस कहती हैं, “ऐसा पहली बार है, जब मैं टेलीविजन पर ये कह रही हूं। हां, वो उनमें से एक हैं, जो मेरी जिंदगी का बहुत स्पेशल हिस्सा है। यह आप मेरे चेहरे की हंसी और आंखों की चमक से भी देख सकते हैं। हां तो वो बहुत स्पेशल हैं।”
करीना ने 2 महीने तक शाहिद कपूर का किया था पीछा
बता दें कि ‘कॉफी विद करण’ के दूसरे सीजन में करीना कपूर शाहिद कपूर के साथ करण जौहर के चैट शो में पहुंची थीं। इस वीडियो में देखा जा सकता है कि करण जौहर करीना कपूर से पूछ रहें हैं कि आपकी लव स्टोरी की शुरुआत कैसे हुई थी, शाहिद ने कैसे आपको अप्रोच किया था या फिर आप सीधे शाहिद पर टूट पड़ी थीं।
इस बात का जवाब देते हुए करीना ने कहा, “मैंने ही शाहिद को अप्रोच किया था। मैंने 2 महीने तक शाहिद को चेस किया था। मैंने उन्हें मैसेज और कॉल करने से शुरू किए थे और डेट के लिए भी पहले मैंने ही पूछा था। लेकिन शुरुआत में उन्होंने बिल्कुल भाव नहीं दिया था। 2 महीने बाद हम मिले तो हमारी बातचीत शुरू हुई थी।”