India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor: बॉलीवुड अभिनेत्री करीना कपूर (Kareena Kapoor) इन दिनों हाल ही में रिलीड हुई फिल्म क्रू (Crew) को लेकर खबरों में बनी हुई हैं। ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर काफी धमाल मचा रही है। अब इसी बीच अपने बिजी शेड्यूल में से करीना कपूर ने अपने चाहने वालों के लिए समय निकाला है और साथ ही सोशल मीडिया पर लोगों को सवालों के जवाब देती नजर आईं हैं।
करीना की बहन करिश्मा ने अपने रिमेक गाने पर दिए ये रिएक्शन
आपको बता दें कि एक्ट्रेस करीना कपूर ने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर आस्क मी एनीथिंग सेशन रखा। इसें उनकी फिल्म क्रू के बारे में ज्यादातर सवाल पूछे गए और करीना ने अच्छे मूड में सवालों के मजेदार जवाब दिए हैं। एक फैन ने करीना कपूर से पूछा, ‘सोना कितना सोना है गाने पर लोलो का क्या रिएक्शन था?’ करीना ने जवाब दिया, “लोलो को यह पसंद आया है। उन्होंने इस फिल्म को 3 बार देखा।” बता दें कि ‘सोना कितना सोना है’ गाने को करिश्मा कपूर (Karisma Kapoor) और गोविंदा (Govinda) पर फिल्माया गया था।
करीना ने आस्क मी एनीथिंग सेशन में इन सवालों के दिए जवाब
दूसरे फैन ने पूछा, ‘क्रू से करीना कपूर का पसंदीदा गाना’ तो करीना ने जवाब में नैना से एक फोटो शेयर कर लिखा, ‘दिलजीत लड़की हमेशा के लिए।’
करीना कपूर से यह भी पूछा गया कि क्या उन्हें अपने बच्चों को तैयार करना पसंद है। करीना ने कहा, ‘मेरे बच्चों को कपड़े पहनना पसंद है लेकिन टिम मुझे अनुमति नहीं देते।’
किसी फैन ने पूछा, ‘आपका पसंदीदा फूड, इस पर करीना ने बताया, ‘बहोत लम्बी लिस्ट है, पिज्जा, खिचड़ी, कड़ी-चावल, बिरयानी और भी बहोत कुछ।’
इसके अलावा करीना कपूर ने अपनी अगली फिल्म का भी खुलासा कर दिया है। जब एक फैन ने पूछा कि अब आपकी अगली फिल्म कौन सी होगी। तो इस करीना ने पुलिस के रोल में अपनी एक फोटो शेयर कर बताया, ‘अगली बार कॉप वर्स में मिलते हैं।’ इसका मतलब अब करीना जल्द ही रोहित शेट्टी की कॉप यूनिवर्स फिल्म सिंघम अगेन में नजर आएंगी।
इस दिन रिलीज हो चुकी है ‘क्रू’
राजेश ए कृष्णन द्वारा निर्देशित फिल्म ‘क्रू’ में तब्बू, करीना कपूर, कृति सैनन, दिलजीत दोसांझ और कपिल शर्मा (कैमियो अपीयरेंस में) हैं। यह फिल्म 29 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी।