India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor Khan, दिल्ली: करीना कपूर के बारे में तो सभी जानते हैं कि उन्हें सेल्फी लेना कितना पसंद है। चाहे वह कितनी भी ज्यादा थकी हुई क्यों ना हो, वह सेल्फी लेना नहीं भूलती। ऐसे ही उन्होंने अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर एक तस्वीर पोस्ट की है जो बिल्कुल ब्लर है। जिसमें साफ नजर आ रहा है कि वह रात के शूट से घर वापस जा रहे हैं लेकिन वह अपनी सेल्फी अपने फैंस के साथ साझा करना नहीं भूले।
करीना का सेल्फी वाला लुक
करीना ने जो तस्वीर अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट की है उसमें साफ देखा जा सकता है कि वह शाम 6 बजे अपनी शूटिंग से वापस घर की तरफ जा रही थी। इस दौरान उन्होंने वाइट टीशर्ट और मेसी बन के साथ लुक में सेल्फी को पोस्ट किया था।
करीना ने तस्वीर पोस्ट करके लिखा
करीना ने सोशल मीडिया पर एक ब्लर तस्वीर पोस्ट की जिसमें उन्होंने लिखा “6 बजे पैकअप हुआ और मैंने ब्लरी सेल्फी डाली” इसके साथ ही उन्होंने गुड नाइट इमोजी भी पोस्ट किया था। आपको बता दें कि करीना अभी फिलहाल द क्रू शूटिंग कर रही है। जिसकी शूटिंग पिछले 27 दिनों से चल रही है। इस फिल्म में करीना के अलावा कृति सेनन, तबू और दिलजीत भी नजर आने वाले हैं।
क्या है फिल्म द क्रू की कहानी
अगर फिल्म द क्रू की कहानी की बात करें तो इस कहानी के अंदर 3 महिलाएं हैं। जो अपनी जिंदगी में काफी मेहनत स्ट्रगल करती हैं लेकिन वह अपनी काम के बीच ही एक झूठ से भरे जाल में फंस जाती हैं। इस फिल्म को सुपरहिट प्रड्यूसर एकता कपूर और रिया कपूर द्वारा प्रड्यूस किया जा रहा है। वही उनके साथ राजेश कृष्णा भी इस प्रोजेक्ट में साथ नजर आ रहे हैं।
इन फिल्मों में भी नजर आएंगी करीना
द क्रू के अलावा करीना को सुजॉय घोष की थ्रिलर फिल्म द डिवोशन ऑफ सस्पेक्ट एक्स जो एक बुक के ऊपर बनाया जा रहा है, उसमें नजर आने वाली है। इस फिल्म के अंदर विजय वर्मा और जयदीप अहलावत भी नजर आएंगे। इसके साथ ही हंसल मेहता की फिल्म में भी करीना नजर आएगी, जिस फिल्म का नाम अभी तय नहीं किया गया हैं।
ये भी पढे़: विवेक अग्निहोत्री पर भड़की उर्फी, कहां “कौन से फैशन स्कूल से ली है डिग्री”