India News (इंडिया न्यूज़), Kareena Kapoor Video दिल्ली: बॉलीवुड एक्ट्रेस करीना कपूर इन दिनों अपनी हाल ही फिल्म जाने जान को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं। इस दौरान उन्हें एक इवेंट में स्पॉट किया गया हैं। जिसमें करीना ने रेड आउटफिट से अपने फैंस को दीवाना बना रखा था। ऐसे में उनके कई सारे वीडियो सोशल मीडिया पर सामने आए। इन वीडियो में करीना राष्ट्रगान गाती हुई भी नजर आ रही थी। लेकिन उनके चेस्टर और पोस्चर ने लोगों का ध्यान अपनी ओर खींच लिया। वीडियो में पहले करीना सावधान की मुद्रा में खड़ी थी। और बाद में उन्होंने अपने दोनों हाथ पकड़ लिए। वीडियो देखने के बाद लोगों ने उन्हें ट्रोल करना शुरू कर दिया।

इवेंट में राष्ट्रगान गाती नजर आई करीना

बता दे कि करीना कपूर जल्द ही अपनी फिल्म जानें जान में नजर आने वाली है। इस फिल्म में उनके साथ जयदीप अहलावत और विजय वर्मा भी दिखाई देंगे। इस फिल्म से वह ओटीटी में डेब्यू करने जा रही हैं। जो नेटफ्लिक्स पर रिलीज होगी, लेकिन फिल्म रिलीज होने से पहले करीना एक इवेंट में पहुंची जहां उनका भव्य स्वागत भी किया गया। उन्होंने वहां मौजूद महिलाओं के साथ दिए जलाए और फिर राष्ट्रगान गाया जिस दौरान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।

वीडियो देख लोगों ने किया जमकर ट्रोल

वीडियो में करीना और बाकी महिलाएं राष्ट्रगान गाती नजर आ रही हैं। पहले तो सब सावधान की मुद्रा में और बाद में सबने अपने दोनों हाथ पकड़ लिए हैं। जिसे देखने के बाद लोगों ने वीडियो पर कमेंटबाजी शुरू कर दी है। उनके आस पास खड़ी महीलाओ ने भी हाथ पकड़े हुए थे। मगर उनके फैंस का ध्यान उन पर टिक गया। एक यूजर ने कमेंट कर कहा -इसे कोई बताओ कि नेशनल एंथम में सावधान खड़े होते हैं हाथ पड़कर नहीं। तो वहीं दूसरे ने कहा- नेशनल एंथम में अटेंशन मोड में खड़े होते हैं। वही एक यूजर ने लिखा -जो लोग पढ़े-लिखे नहीं है वह भी जानते हैं कि राष्ट्रगान गाते वक्त सीधे खड़ा रहा जाता है।

 

ये भी पढे –