India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aryan Viral Video, दिल्ली: बॉलीवुड के राजकुमार कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म सत्यप्रेन की कथा की सक्सेस को सेलिब्रेट कर रहें है। बता दें की फिल्म ने बॉकिस ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन कर चुकी है। वहीं इसी बीच कार्तिक का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह पैपराजी के सात मस्ती करते हुए नजर आ रहे हैं।
मस्ती में नजर आए कार्तिक
बता दें की कार्तिक का एक वीडियों काफी तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वह मस्ती करते हुए नजर आ रहें है। वीडियों में कार्तिक को एक बिल्डिंग में जाते हुए देखा जा सकता है। इस दौरान पैपराजी द्वारा फैसल भाई का नाम लिया जाने लगता हैं। जिसमें पैपराजी “वाओ” कहते हुए दिखती है। जिसको कार्तिक भी जॉइन करते हुए मस्ती करने लगते है। जिसके बाद कार्तिक बोलते है ‘फैसल भाई ने वाओ नहीं दिखाया, वाओ दिखाओ, अरे शर्मा गए.’ इसके साथ ही बता दें की कार्तिक से पहले फैसल भाई विराट कोहली और प्रियंका चोपड़ा के बॉडीगार्ड भी रह चुके है।
‘सत्यप्रेम की कथा’ कर रही अच्छा परफॉर्म
इसके साथ ही बता दें की एक्टर ने 2011 में प्यार का पंचनामा से बॉलीवुड में कदम रखा था। वहीं साल 2015 में इस फिल्म के सीक्वल में भी कार्तिक को देखा गया था। वहीं अब कार्तिक की फिल्म सत्यप्रेम की कथा ने 50 करोड़ से ज्यादा की कमाई कर ली है।
ये भी पढ़े: सना ने प्रेग्नेंसी के बाद बढ़े हुए वजन पर की बात, कहा “बच्चे की हेल्थ है ज्यादा जरूरी”