India News(इंडिया न्यूज़), Karthika-Rohit, दिल्ली: साउथ एक्ट्रेस कार्तिका नायर ने अपने मंगेतर रोहित मेनन से शादी कर ली है। दोनों ने केरल के त्रिवेन्द्रम में एक भव्य विवाह समारोह में शादी रचाई। बता दें की कार्तिका नायर ने केरल में रोहित से सगाई की और 19 नवंबर को दोनों शादी के बंधन में बंध गए। सोश मीडिया पर तस्वारें साझा करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, ‘हमारी रॉयल परीकथा शुरू होती है।
वेंकटेश दग्गुबाती, जैकी श्रॉफ शादी में पहुंचे
एक्ट्रेस ने अपने पति के साथ रोमांटिक तस्वीरें साझा कीं। इस जोड़े की भव्य शादी में मेगास्टार चिरंजीवी, जैकी श्रॉफ, राडिका सरथकुमार, सुहासिनी मणिरत्नम, रेवती, मेनका, वेंकटेश दग्गुबाती और कई सेलेब्स शामिल हुए थे। कार्तिका नायर 80 के दशक की दिग्गज अभिनेत्री राधा की बेटी हैं। उन्होंने बिजनेसमैन राजशेखरन नायर से शादी के बाद से ही फिल्मों में काम छोड़ दिया।
पोज देते दिखे चिरंजीवी, सुहासिनी मणिरत्नम, राडिका सरथकुमार
कार्तिका नायर और रोहित मेनन की शादी में साउथ स्टार चिरंजीवी और उनकी टीम को श्री पद्मनाभस्वामी मंदिर पहुंचते देखा गया था। इन तस्वीरों में सितारों का एक छोटा सा पुनर्मिलन भी देखा जा सकता हैं और उनकी तस्वीरें उनके गहरे बंधन के बारे में बहुत कुछ बताती दिखाई दे रही हैं।
ये भी पढ़े-
- Tiger 3 song Ruaan: रिलीज हुआ टाइगर 3 का गाना रूआन, रोमांटिक अंदाज में दिखे खान-कैफ
- Animal: एनिमल मेकर्स का बड़ा एलान, इस दिन रिलीज होगा फिल्म का ट्रेलर