इंडिया न्यूज़: (Satyaprem Ki Katha Video Leak) बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों सोशल मीडिया पर छाए हुए हैं। दरअसल, कार्तिक अपनी फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) की वजह से भी चर्चा में बने हुए हैं। इस फिल्म में एक बार फिर कार्तिक के साथ एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) नज़र आने वाली हैं। इससे पहले ये जोड़ी फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में साथ देखे गए थे। इस बीच फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सेट से एक वीडियो सामने आया है जो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बन गया है।

कार्तिक और कियारा का फिल्म के सेट से वीडियो हुआ लीक

आपको बता दें कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सेट से एक वीडियो लीक हो गया है कि जिसमें शादी का सीन देखने को मिल रहा है। इस वीडियो में जहां कार्तिक दूल्हा के किरदार में नज़र आ रहें हैं। वहीं कियारा आडवाणी दुल्हन के अवतार में दिखाई दे रही हैं। क्लिप में कार्तिक और कियारा सात फेरे लेते नज़र आ रहें हैं। हालांकि, वीडियो में कार्तिक काफी दुखी दिखाई दे रहें हैं। अब इसकी असली वजह तो फिल्म देखने के बाद ही मालूम होगी। लेकिन कियारा और कार्तिक के इस वीडियों पर फैंस जमकर रिएक्ट कर रहें हैं।

इस दिन फिल्म होगी रिलीज़

बता दें कि कार्तिक आर्यन इससे पहले फिल्म ‘शहजादा’ में नज़र आए थे। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर शहजादा बुरी तरह पिट गई है। अब कार्तिक को फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ से काफी उम्मीद है। बताया गया कि कार्तिक की ये फिल्म 29 जून को थिएटर्स में रिलीज़ होने वाली है। कार्तिक आर्यन के साथ एक बार फिर से कियारा आडवाणी धमाल मचाने को तैयार है।