India News (इंडिया न्यूज़), Satyaprem Ki Katha OTT Platform: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) और एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) की हाल ही में फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) रिलीज हुई थी। ये फिल्म ईद के मौके पर 29 जून को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। इस फिल्म को लोगों ने काफी प्यार दिया और इसके साथ ही ये फिल्म हिट साबित हुई। अब जो लोग ये फिल्म सिनेमाघरों में नहीं देख पाए, उनके लिए एक खुशखबरी सामने आई है। दरअसल, ‘सत्यप्रेम की कथा’ अब ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हो गई है।

इस ओटीटी प्लेटफॉर्म पर हुई रिलीज

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी स्टारर फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ लोकप्रिय ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेज़न प्राइम वीडियो पर स्ट्रीम हो गई है। जी हां, समीर विदवान्स द्वारा निर्देशित इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी मुख्य भूमिका में हैं। इस बात की जानकारी कार्तिक आर्यन, कियारा आडवाणी और प्राइम वीडियो ने अपने सोशल मीडिया पर शेयर कर दी है।

भारत और दुनिया भर के 240 देशों में वीडियो पर स्ट्रीम

नाडियाडवाला ग्रैंडसन एंटरटेनमेंट और नमः पिक्चर्स के बैनर तले निर्मित इस फिल्म तो लोगों ने खूब पसंद किया है। वहीं, शिखा तल्सानिया, राजपाल यादव, सुप्रिया पाठक और गजराज राव भी अहम भूमिकाओं में हैं। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ को भारत और दुनिया भर के 240 देशों में वीडियो पर स्ट्रीम की जा रही है।

साजिद नाडियाडवाला ने फिल्म को लेकर कही ये बात

फिल्म के बारे में बात करते हुए निर्माता साजिद नाडियाडवाला ने कहा, “सत्यप्रेम की कथा वास्तव में एक संदेश देने वाली फिल्म है। मैं सिनेमाघरों में फिल्म की शानदार सफलता से वास्तव में अभिभूत हूं और यह पूरी टीम की कड़ी मेहनत और समर्पण का प्रमाण है। अब, प्राइम वीडियो की पहुंच के लिए धन्यवाद, हम दुनिया भर के दर्शकों के लिए एक खूबसूरत संदेश के साथ इस फिल्म को लाकर खुश हैं।”

 

Read Also: नेशनल फिल्म अवॉर्ड्स 2023 का आज होगा ऐलान, जाने कब और कहां देखें लाइव स्ट्रीम (indianews.in)