India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aryan on Gadar 2: बॉलीवुड के दिग्गज एक्टर सनी देओल (Sunny Deol) और एक्ट्रेस अमीषा पटेल (Ameesha Patel) की ‘गदर 2’ (Gadar 2) का खुमार फैंस के सिर चढ़कर बोल रहा है। बता दें कि सनी देओन ने इस फिल्म में तारा सिंह का किरदार निभाया है और फैंस इस रोल के दीवाने हो गए हैं। न सिर्फ आम लोग बल्कि कई सेलेब्स भी तारा सिंह के फैन बन गए हैं और इस लिस्ट में हैंडसम हंक कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) का भी नाम शामिल हो गया है।
जी हां, कार्तिक आर्यन भी ‘गदर 2’ देखने सिनेमाघर पहुंचे, जहां उन्हें किसी फैन की ही तरह फिल्म के सीन्स पर चीखते-चिल्लाते देखा गया। इस दौरान का वीडियो कार्तिक आर्यन ने खुद अपने सोशल मीडिया पर शेयर किया है।
तारा सिंह के ‘आइकॉनिक सीन’ पर चीखे कार्तिक
आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है। इस वीडियो में कार्तिक ने ‘गदर 2’ का वो सीन रिकॉर्ड किया है, जिसमें सनी देओल हिंसक भीड़ के सामने हैंडपंप उखाड़ने जाते हैं। हैंडपंप वाले इस सीन के दौरान कार्तिक जोर-जोर से तारा सिंह के लिए हूटिंग करने लगते हैं। इस सीन पर कार्तिक जोर-जोर से तारा सिंह के किसी फैन की तरह चीखते सुनाई दिए।
कार्तिक आर्यन ने इस वीडियो को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “ये आइकॉनिक सीन, मेरे अंदर का एक फैनबॉय जो तारा सिंह के लिए चिल्ला रहा है।” इस वीडियो पर कार्तिक के फैंस भी खूब रिएक्ट कर रहें हैं।
कार्तिक आर्यन का वर्कफ्रंट
कार्तिक आर्यन हाल ही में फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में दिखाई दिए थे। इस फिल्म में उनके साथ कियारा आडवाणी ने लीड रोल निभाया था। अब कार्तिक आर्यन ‘आशिकी 3’, कबीर की फिल्म ‘चंदू चैम्पियन’, हंसल मेहता की ‘कैप्टन इंडिया’ और ‘भूल भुलैया 3’ में भी नजर आएंगे।