India News(इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Birthday, दिल्ली: कार्तिक आर्यन ने 22 नवंबर को अपना 33वां जन्मदिन सेलिब्रेट किया और उन्होंने एक बड़ी जन्मदिन पार्टी की को भी रखा। वहीं बता दें कि पार्टी में करण जौहर, कृति सेनन, तारा सुतारिया, पूजा हेगड़े, शरवरी वाघ, रवीना टंडन, राशा थडानी और अन्य लोग शामिल हुए थे। इसके साथ ही पार्टी के बाद, अभिनेता को पैपराजी के साथ केक काटकर अपना जन्मदिन मनाते हुए भी देखा गया।
कार्तिक ने पैपराजी के साथ काटा केक
एक्टर ने अपने 33वें जन्मदिन के लिए मुंबई में एक ग्लैमरस पार्टी को रखा था। इस पार्टी में मेहमानों की बात करें तो बॉलीवुड के कई बड़े नाम इसमें शामिल हुए थे। वहीं जश्न के ठीक बाद, अभिनेता ने खुशी-खुशी पैपराजी के साथ अपना जन्मदिन का केक काटा और उन्हें केक भी खिलाए। इश दौरान कार्तिक को काली शर्ट के साथ काली पैंट और जूते के साथ ऑल-ब्लैक लुक में देखा गया।
इस फिल्म में आने वाले है नजर
वहीं अभिनेता की काम की बात करें तो फिलहाल वह अपनी नई बायोग्राफिकल ड्रामा फिल्म चंदू चैंपियन की रिलीज की तैयारी में लगें हुए है। इस फिल्म में वह कैटरीना कैफ और श्रद्धा कपूर के साथ अहम भूमिका निभाते हुए नजर आएंगे। वहीं फिल्म का निर्देशन कबीर खान कर रहे हैं और यह 14 जून 2024 को सिनेमाघरों में रिलीज की जाएगी। इसके साथ ही बता दें कि एक्टर के जन्मदिन के मौके पर करण जौहर ने भी उनके सा फिल्म को अनांउस कर दिया है लेकिन अभी तक फिल्म का नाम और बाकी जानकारी सामने नहीं आई है।
ये भी पढ़े:
- Koffee With Karan 8: आलिया के साथ काम नहीं करना चाहते थे ये मशहूर एक्टर, हिट रही जोड़ी
- Uttarkashi Tunnel Update: उत्तरकाशी में अंतिम दौड़ में रेस्क्यू आपरेशन, कुछ घंटों में मजदूर आएंगे बाहर
- Uttarkashi Tunnel Collapse Rescue: बस 6 मीटर और! टनल से बाहर आएंगे 41 मज़दूर