Kartik Aaryan Gets Challan: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘शहजादा’ को लेकर काफी चर्चा में चल रहे हैं। इस फिल्म में कार्तिक बॉलीवुड एक्टर्स कृति सेनन के साथ काम करते नज़र आए हैं। हालांकि इस समय कार्तिक का नाम फिल्म से अलग हटकर किसी और वजह से चर्चा में चल रहा है।
ट्रैफिक पुलिस ने काटा चालान
दरअसल, मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर पर सड़क के गलत साइड पर अपनी कार पार्क करने के लिए चालान काटा है। इसी बात की जानकारी मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने खुद अपने आधिकारिक ट्विटर हैंडल पर ट्वीट कर दी है। ट्रैफिक पुलिस ने एक्टर की लैम्बोर्गिनी कार का चालान काटा है जिसका एक फोटो पुलिस ने अपने ट्विटर हैंडल पर शेयर भी किया है।
शहजादे ट्रैफिक नियमों की धज्जियां मत उड़ाओं
मुंबई ट्रैफिक पुलिस ने ट्विटर हैंडल पर कार्तिक की कार की तस्वीर साझा कर कैप्शन में लिखा, “समस्या? समस्या यह थी कि कार गलत साइड में खड़ी थी! यह भूल मत करो कि ‘शहजादा’ ट्रैफिक नियमों की धज्जियां उड़ा सकते हैं।” बता दें ये कैप्शन एक्टर की फिल्म ‘प्यार का पंचनामा’ से लिया गया है।
मंदिर के दर्शन करने पहुंचे थे एक्टर
इस मामले को लेकर बताया जा रहा है कि एक्टर की स्टारर फिल्म ‘शहजादा’ की सफलता के लिए दुआ मांगने ही बप्पा के द्वार पहुंचे थे।
ये भी पढ़ें: प्रभास संग सगाई को लेकर कृति सेनन ने कही ये बड़ी बात