India News (इंडिया न्यूज़), Ask Me Anything Kartik Aaryan, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी आनी वाली फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) को लेकर चर्चा में बने हुए हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन फिल्म इंडस्ट्री के बड़े एक्टर हैं और उनकी फिल्मों का इंतजार फैंस को हमेशा से रहता है। इन दिनों कार्तिक अपनी फिल्म के प्रमोशन में बिजी हैं और हाल ही में उन्होंने फैंस के लिए सोशल मीडिया पर आस्क मी एनिथिंग सेशन रखा। इस दौरान कार्तिक ने फैंस के कई सारे सवालों के जवाब दिए।
आपको बता दें कि एक्टर कार्तिक आर्यन से ट्विटर पर आस्क मी एनीथिंग सेशन के दौरान एक फैन ने पूछा, ‘क्या कभी सच्चा प्यार मिला है।’ इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने सटीक प्रतिक्रिया दी और कहा, ‘मुझे लगा कि मिला है लेकिन मैं प्यार के मामले में अनलकी रहा।’
इसके अलावा फैंस ने कार्तिक आर्यन से प्यार और शादी के बारे में भी कई सारे सवाल किए जिसका कार्तिक ने मजाकिया अंदाज में जवाब दिया। एक शख्स ने लिखा, ‘क्या आप अरेंज मैरिज करेंगे या लव मैरिज। माला आंटी के पास तो रिश्ते बहुत आते होंगे।’ इसका जवाब देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘मैं प्यार से अरेंज होने वाली शादी करूंगा।’
एक अन्य शख्स ने इस सवाल के संबंध में एक और सवाल कार्तिक पर दाग दिया। शख्स ने पूछा, ‘आप शादी कब कर रहे हैं?’ इस सवाल का जवाब देते हुए कार्तिक ने लिखा, ‘घोड़ी, वेन्यू, मेन्यू, सब रेडी है। पर दुल्हन तो मिल जाए।’
बता दें कि कार्तिक आर्यन अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की शूटिंग में बिजी हैं। फिल्म का निर्देशन समीर विध्वंश कर रहें हैं। ये एक रोमांटिक ड्रामा फिल्म है, जिसमें कार्तिक आर्यन के अपोजिट कियारा आडवाणी लीड रोल में नजर आएंगी। फिल्म में गजराज राव, रितु शिवपुरी और सुप्रिया पाठक भी अहम रोल में होंगे। ये फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: तीर्थराज प्रयागराज की संगम नगरी में महाकुम्भ-2025 महापर्व के आयोजन…
India News (इंडिया न्यूज)Prayagraj Tirth Purohit: तीर्थराज प्रयागराज का नाम आते ही हमारी स्मृति में…
India News (इंडिया न्यूज)Mahakumbh 2025: योगी सरकार महाकुम्भ 2025 के आयोजन के लिए विभिन्न आयामों…
India News (इंडिया न्यूज)Natural Farming in UP: भारतीय परंपरा में पतित पावनी, मोक्षदायिनी मानी जाने…
Russia Ukraine War: रूस के पूर्व राष्ट्रपति और वर्तमान में वरिष्ठ सुरक्षा अधिकारी दिमित्री मेदवेदेव…
India News (इंडिया न्यूज) himchal news: मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि भारतीय…