India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan and Vishal Bhardwaj: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट में बिजी हैं। बता दें कि कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में कई फिल्में शामिल हैं और तमाम डायरेक्टर्स उनके साथ काम करना चाहते हैं। अब खबर है कि कार्तिक आर्यन एक और फिल्म के लिए बात कर रहें हैं। रिपोर्ट में बताया गया कि कार्तिक आर्यन ने मशहूर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज (Vishal Bhardwaj) के साथ एक थ्रिलर फिल्म को लेकर बातचीत चल रही है। इस फिल्म की रिलीज डेट को लेकर भी जानकारी सामने आई है।
रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि एक्टर कार्तिक आर्यन हर जॉनर की फिल्में कर रहें हैं। उन्होंने भूल भुलैया 2 और शहजादा जैसी कामर्शियल फिल्में करने के बाद सत्यप्रेम की कथा जैसी लव स्टोरी फिल्म की। कार्तिक आर्यन अब नेशनल अवॉर्ड विनर डायरेक्टर विशाल भारद्वाज के साथ एक फिल्म को लेकर बातचीत कर रहें हैं। ये एक थ्रिलर फिल्म होगी और कार्तिक आर्यन और विशाल भारद्वाज इस विषय पर अच्छी तरह से काम कर रहें हैं।
इस रिपोर्ट में आगे बताया गया कि कार्तिक आर्यन की फिल्म साल 2025 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी। विशाल भारद्वाज की पिछली कई फिल्में ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज हुई हैं। कार्तिक आर्यन के साथ उनकी ये फिल्म बड़े पर्दे पर रिलीज की जाएगी। फिल्म पटाखा के बाद विशाल भारद्वाज की ये पहली फिल्म होगी, जो सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस फिल्म को कार्तिक आर्यन और विशाल भारद्वाज मिलकर प्रोड्यूस कर रहें हैं। इस फिल्म के साल 2024 की छमाही में फ्लोर पर जाने की उम्मीद है। यानी फिल्म भूल भुलैया 3 के बाद फ्लोर पर जाने वाली ये अगली फिल्म होगी।
कार्तिक आर्यन के वर्कफ्रंट की बात करें तो उनके पास ‘भूल भुलैया 3’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘आशिकी 3’, ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी कई फिल्में शामिल हैं। कार्तिक आर्यन ने हाल ही में अपनी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग की शुरू कर दी है।
Himachal Weather: हिमाचल प्रदेश में मौसम के बदलाव ने दुश्वारियां बढ़ा दी हैं। बता दें,…
India News (इंडिया न्यूज), UP News: उत्तर प्रदेश के बरेली से एक अनोखा मामला सामने…
Mauni Amavasya 2025: मौनी अमावस्या को बहुत महत्वपूर्ण माना जाता है। इस दिन स्नान और…
Delhi Assembly Election 2025: दिल्ली विधानसभा चुनाव में एनडीए गठबंधन की सहयोगी जनता दल बुराड़ी…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakaleshwar Temple: मध्य प्रदेश के उज्जैन में स्थित श्री महाकालेश्वर मंदिर…
India News (इंडिया न्यूज),MahaKumbh Special Train: महाकुंभ मेले में जाने वाले श्रद्धालुओं की सुविधा को…