India News (इंडिया न्यूज़), Kartik Aaryan Starts Shooting Chandu Champion, मुंबई: बॉलीवुड के फेमस एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (Satyaprem Ki Katha) को लेकर चर्चा में है। इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा बिजनेस किया है। इन दिनों कार्तिक आर्यन अपनी फिल्म की सफलता को एंजॉय कर रहे हैं। बता दें कि ‘सत्यप्रेम की कथा’ ने हाल ही में दुनिया भर में 100 करोड़ का कलेक्शन पार कर लिया है और इसके साथ ऐसा करने वाली उनकी ये 5वीं फिल्म बन गई है। इसी बीच अब कार्तिक ने अपने नए प्रोजेक्ट की जानकारी दी है।

कार्तिक आर्यन ने शुरू की ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग

आपको बता दें कि कार्तिक आर्यन हाल ही में लंदन के लिए रवाना हो गए हैं, ताकि वो कबीर खान संग अपनी अगली फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग स्टार्ट कर सकें। कार्तिक आर्यन ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर कबीर खान (Kabir Khan) के साथ अपनी एक फोटो शेयर की है। इसके साथ ही कार्तिक ने जानकारी दी कि ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग शुरू हो चुकी है।

इस पोस्ट के साथ कार्तिक आर्यन ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “शुभारंभ, मेरे करियर का सबसे चुनौतीपूर्ण और एक्साइटिंग सफर शुरू हो चुका है। कैप्टन कबीर खान के साथ।”

कबीर खान संग शेयर की फोटो

कार्तिक आर्यन इस फोटो में ब्लैक जॉगर्स, व्हाइट कैप के साथ ब्लू और ब्लैक चेक कार्डिगन में नजर आ रहे हैं। इसके साथ ही कार्तिक ‘चंदू चैंपियन’ के पहले टेक के लिए क्लैपबोर्ड की तरफ इशारा करते हुए दिख रहें हैं, जिसे कबीर खान ने पकड़ा हुआ है और दोनों मुस्कुरा रहें हैं।

 

Read Also: हिंदुजा हॉस्पिटल के बाहर स्पॉट हुई परिणीति चोपड़ा, पैपराजी को देख छिपाया चेहरा, देखे वीडियो (indianews.in)