India News (इंडिया न्यूज़), Bhool Bhulaiyaa 3 Kartik Aaryan Entry Song: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) इन दिनों अपनी अपकमिंग हॉरर कॉमेडी फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) को लेकर सुर्खियों में बने हुए हैं। जब से इस मूवी की घोषणा की गई है, तब से ही इस फिल्म को लेकर लोगों के बीच जबरदस्त क्रेज देखने को मिल रहा है। अब तक ‘भूल भुलैया 3’ से कई अपडेट सामने आ चुके हैं। अब खबर आ रही है कि इस मूवी में रूह बाबा यानी कार्तिक आर्यन की ग्रैंड एंट्री देखने को मिलने वाली है, जिसकी शूटिंग भी शुरूआत कार्तिक आर्यन ने कर दी है।
‘भूल भुलैया 3’ में ग्रैंड एंट्री लेंगे कार्तिक आर्यन
रिपोर्ट के अनुसार, ‘भूल भुलैया 3’ में एक्टर कार्तिक आर्यन की एंट्री एक गाने के जरिए होने वाली है। यह गाना बॉलीवुड के अब तक के सबसे बड़े गाने के शूट में से एक होगा। वहीं, इस सीक्वेंस में 1000 डांसर होंगे और यह फिल्म में रूह बाबा का एंट्री सीन है। इसके लिए फिल्म सिटी मुंबई में एक विशाल सेट बनाया गया है, जिसकी कोरियोग्राफी गणेश आचार्य करने वाले हैं। वहीं, कार्तिक पिछले दो हफ्तों से इस पर काम कर रहें हैं।
इस दिन रिलीज होगी ‘भूल भुलैया 3’
कुछ दिनों पहले इसका एक वीडियो सामने आया था, जिसमें सभी स्टार्स सेट पर पूजा करते हुए दिखाई दिए थे। बता दें कि इसमें कार्तिक आर्यन के अलावा तृप्ति डिमरी और विद्या बालन भी दिखाई देने वाली हैं। फैंस एक बार फिर पुरानी मंजुलिका को देखने के लिए काफी खुश हैं। इसमें माधुरी दीक्षित भी नजर आ सकती हैं। इस मूवी का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहें हैं। ‘भूल भुलैया 3’ दिवाली 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज हो सकती है। इस मूवी के अलावा कार्तिक आर्यन जल्द ‘चंदू चैम्पियन’ में भी दिखाई देंगे।