India News (इंडिया न्यूज़), Bhool Bhulaiyaa 3 Update: बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की वजह से खूब चर्चा में आए। इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पॉन्स मिला। बता दें कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ साल 2022 में रिलीज हुई थी और इस फिल्म ने लोगों का जमकर मनोरंजन किया था। इस फिल्म के हिट होने के बाद लोगों ने इसके तीसरे पार्ट यानी ‘भूल भुलैया 3’ (Bhool Bhulaiyaa 3) की मांग की थी। मेकर्स ने भी फिल्म के तीसरे पार्ट का ऐलान कर दिया था। अब फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ को लेकर बड़ा अपडेट सामने आया है। लेटेस्ट मीडिया रिपोर्ट में दावा किया जा रहा है कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग शुरू होने वाली है।
एक मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक बताया गया कि कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ अगले साल यानी 2024 की फरवरी तक बड़े पर्दे पर आने के लिए तैयार है। फिल्म की इस समय स्क्रिप्ट लिखी जा रही है। भूषण कुमार खुद ‘भूल भुलैया 3’ के सभी पहलुओं को सही करने पर बारीकी से काम कर रहें हैं। फरवरी, 2024 तक फिल्म को फ्लोर पर लाने के लिए प्रतिबद्ध हैं। फिल्म को 4 महीने में शूट किया जाएगा। बताया गया कि मेकर्स कार्तिक आर्यन की फिल्म ‘भूल भुलैया 3’ की साल 2024 की दीवाली पर रिलीज करने की प्लानिंग कर रहें हैं।
कार्तिक आर्यन की आने वाली फिल्मों की बात करें तो ‘भूल भुलैया 3’ की शूटिंग करने से पहले डायरेक्टर कबीर खान के साथ फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ की शूटिंग पूरी करेंगे। इसके बाद शाहिद कपूर के साथ अपनी अगली कॉमेडी फिल्म की शूटिंग करने की उम्मीद है। कार्तिक आर्यन की पाइपलाइन में ‘भूल भुलैया 3’, ‘चंदू चैंपियन’, ‘आशिकी 3’ और ‘कैप्टन इंडिया’ जैसी फिल्में शामिल हैं।
Read Also: स्वरा भास्कर ने बेबी बंप फ्लॉन्ट करते फोटोज की शेयर, चेहरे पर मां बनने की दिखी खुशी (indianews.in)
India News (इंडिया न्यूज), Crime News: घाटमपुर के पतारा SBI बैंक में एक युवक हथियार…
2000 में, जब हसीना बांग्लादेश की प्रधानमंत्री थीं, तो वह गोपालगंज जिले के कोटालीपारा उपजिला…
India News (इंडिया न्यूज),Himachal BJP: हिमाचल BJP का अध्यक्ष 10 दिन में तय हो जाएगा। BJP…
India Squad For Champions Trophy: भारत ने रोहित शर्मा की अगुवाई वाली चैंपियंस ट्रॉफी टीम…
India News (इंडिया न्यूज), Milkipur Election 2025: इस बार मिल्कीपुर विधानसभा का उपचुनाव काफी दिलचस्प…
India News (इंडिया न्यूज),Alwar Weather: अलवर में कोहरे के कारण विजिबिलिटी बिल्कुल शून्य रही। कहीं…