India News (इंडिया न्यूज़), Karwa Chauth 2023, दिल्ली: टीवी की मशहूर एक्ट्रेस और सभी की छोटी बहू रुबीना दिलैक जल्दी मां बनने वाली है। रुबीना ने कुछ समय पहले ही अपनी प्रेगनेंसी को अनाउंस किया था। जिसके बाद फैंस उनकी और उनके होने वाले बच्चों की सलामती की दुआ मांगने लगे। ऐसे में फैंस ये जानने के लिए भी बेताब है कि उनके घर बेटा आएगा या बेटी। वहीं बताा दें कि इस दौरान रुबिका ने अपने पति अभिनव शुक्ला की लंबी उम्र के लिए करवा चौथ का व्रत किया और उसकी तस्वीर और वीडियो को अपने सोशल मीडिया पर साझा किया।
वीडियो कॉल से खोला व्रत
खास बात यह है कि रुबीना ने अपने व्रत को वीडियो कॉल द्वारा खोला क्योंकि उनके पति अभिनव उनके साथ नहीं थे इसलिए रुबीना ने अपने पति को वीडियो कॉल कर सारी रस्मों को पूरा किया रस्में निभाने के बाद रुबीना को केक कहते हुए भी देखा गया। जिसे उन्होंने अपना व्रत खोल अब यह वीडियो सोशल मीडिया पर काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
कैसा था रुबीना का लुक
रुबीना के करवा चौथ लुक की बात की जाए तो उन्होंने इस बार काफी सिंपल लुक कैरी किया था। वह ग्रे कलर की शिफॉन साड़ी में नजर आए साथ ही उन्होंने ट्रिपल ज्वेलरी के साथ इस लुक को पूरा किया था। खास बात यह है कि रुबीना के चेहरे पर प्रेगनेंसी का ग्लो साफ तौर पर देखा जा सकता है।
फैंस को हुई रुबीना की चिंता
करवा चौथ का वीडियो सामने आने के बाद फैंस रुबीना के लिए थोड़ा परेशान दिखे, वही रुबीना की पोस्ट पर ढेर सारे कमेंट करते हुए एक यूजर ने लिखा, ‘क्या प्रेगनेंसी में अपने फास्ट रखा था, क्या यह बच्चे के लिए ठीक है’ वहीं दूसरे ने लिखा, ‘इस प्रेगनेंसी में भी करवा चौथ कर रही हो प्यारी’
अभिनव ने शेयर किया पोस्ट
करवा चौथ की पावन अवसर पर अभिनव ने भी अपनी पत्नी रुबीना के लिए पोस्ट शेयर की और उन्होंने लिखा, ‘मेरी जिंदगी का दूसरा बेस्ट डिसीजन। हैप्पी करवाचौथ रुबीना। आप सभी लोग पहला बेस्ट डिसीजन गेस करते रहो। अगर आपने सही बताया तो मैं आपको गिफ्ट हैंपर जरुर भेजूंगा। उन सभी महिलाओं को हिम्मत दे जो व्रत रख रही हैं। इस पोस्ट पर रुबीना ने भी रिएक्ट करते हुए लिखा, ‘मिसिंग यू सो मच’
ये भी पढ़े:
- Shah Rukh Khan Birthday: बालकनी में आकर शाहरुख ने फैंस को दिया सरप्राइज, खास अंदाज में किया धन्यवाद
- Maratha Reservation Protest: अनशन खत्म करने को तैयार नहीं मनोज जरांगे, बैठक के बाद दी चेतावनी
- LPG Cylinder: त्योहारों में जनता को फिर लगा धक्का, कमर्सिअल सिलिंडर्स के बढे दाम