India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) को उनके सपनों का राजकुमार मिल चुका है। बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) संग 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी। आरती सिंह की बैचलर पार्टी के बाद अब बीते दिन उनकी हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है।
हालांकि, आरती की शादी के फंक्शन्स के बीच एक सवाल सबके दिल में ये घूम रहा है कि मामा गोविंदा (Govinda) अपनी भांजी की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने आएंगे या नहीं। अब हाल ही में आरती की शादी में गोविंदा के शामिल होने पर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का विवाद कश्मीरा शाह के एक ट्वीट से ही शुरू हुआ था, जो कई कोशिशों के बावजूद भी अब तक नहीं सुलझ पाया है। अब हाल ही में कश्मीरा शाह ने खुद अपने ससुर से ये गुजारिश की है कि वो उनका गुस्सा आरती की शादी में न उतारें।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए कश्मीरा ने कहा, “वो शायद हम पर गुस्सा हैं, लेकिन आरती से नहीं हैं। ये कृष्णा की शादी नहीं है। अगर वह हमारी शादी में नहीं आते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि वह हमसे नाराज हैं, लेकिन ये आरती की शादी है और सच में चाहती है कि वह आए। मैं उनसे गुजारिश करूंगी कि वह आरती के लिए आए और हमारा गुस्सा उस न उतारें।”
फिल्म में आने से पहले Kiara Advani करती थी यह काम, बदलती भी डायपर भी -Indianews – India News
कश्मीरा शाह ने आगे कहा, “ये परिवार के लिए एक बहुत खुशी का मौका है और हम उनका दिल खोलकर स्वागत करेंगे। मैं उनकी बहू हूं और मैं अपने ससुर से शादी में मिलूंगी तो उनके पैर छूकर आदर दूंगी, हमारे बीच हुई लड़ाई से आरती का कोई लेना-देना नहीं हैं। परिवार में ये सब चलता रहता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप उनसे प्यार नहीं करते।” कश्मीरा शाह ने ये भी कहा कि ये शादी शायद उनके परिवार के लिए एक री-यूनियन बन जाए, जो हम लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं।
India News (इंडिया न्यूज), ED Action: लोजपा रामविलास के नेता और केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान…
India News (इंडिया न्यूज), Mahakumbh 2025: प्रयागराज पुलिस को महाकुंभ 2025 के लिए साइबर ठगी…
India News (इंडिया न्यूज),CG News: छत्तीसगढ़ के राजनांदगांव से एक दिल दहला देने वाली घटना…
Yashasvi Jaiswal Run Out: यशस्वी जायसवाल रन आउट विराट कोहली की गलती या नहीं, संजय…
India News (इंडिया न्यूज),Saurabh Sharma Case Update: पूर्व आरटीओ आरक्षक सौरभ शर्मा के खिलाफ प्रवर्तन…
India News (इंडिया न्यूज), Bhagalpur News: भागलपुर से मां वैष्णो देवी के दर्शन के लिए…