India News (इंडिया न्यूज़), Arti Singh Wedding: कृष्णा अभिषेक (Krushna Abhishek) की बहन आरती सिंह (Arti Singh) को उनके सपनों का राजकुमार मिल चुका है। बिग बॉस सीजन 13 की कंटेस्टेंट जल्द ही अपने ब्वॉयफ्रेंड के साथ शादी के बंधन में बंधेंगी। आरती सिंह बिजनेसमैन दीपक चौहान (Dipak Chauhan) संग 25 अप्रैल को सात फेरे लेंगी। आरती सिंह की बैचलर पार्टी के बाद अब बीते दिन उनकी हल्दी सेरेमनी हुई, जिसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल हुईं, जिसमें पूरा परिवार काफी खुश नजर आ रहा है।
हालांकि, आरती की शादी के फंक्शन्स के बीच एक सवाल सबके दिल में ये घूम रहा है कि मामा गोविंदा (Govinda) अपनी भांजी की शादी में उन्हें आशीर्वाद देने आएंगे या नहीं। अब हाल ही में आरती की शादी में गोविंदा के शामिल होने पर कृष्णा अभिषेक की पत्नी कश्मीरा शाह (Kashmera Shah) ने अपनी चुप्पी तोड़ी है।
आपको बता दें कि कृष्णा अभिषेक और गोविंदा के बीच का विवाद कश्मीरा शाह के एक ट्वीट से ही शुरू हुआ था, जो कई कोशिशों के बावजूद भी अब तक नहीं सुलझ पाया है। अब हाल ही में कश्मीरा शाह ने खुद अपने ससुर से ये गुजारिश की है कि वो उनका गुस्सा आरती की शादी में न उतारें।
एक रिपोर्ट्स के मुताबिक, मीडिया पोर्टल से बातचीत करते हुए कश्मीरा ने कहा, “वो शायद हम पर गुस्सा हैं, लेकिन आरती से नहीं हैं। ये कृष्णा की शादी नहीं है। अगर वह हमारी शादी में नहीं आते हैं, तो हम समझ सकते हैं कि वह हमसे नाराज हैं, लेकिन ये आरती की शादी है और सच में चाहती है कि वह आए। मैं उनसे गुजारिश करूंगी कि वह आरती के लिए आए और हमारा गुस्सा उस न उतारें।”
फिल्म में आने से पहले Kiara Advani करती थी यह काम, बदलती भी डायपर भी -Indianews – India News
कश्मीरा शाह ने आगे कहा, “ये परिवार के लिए एक बहुत खुशी का मौका है और हम उनका दिल खोलकर स्वागत करेंगे। मैं उनकी बहू हूं और मैं अपने ससुर से शादी में मिलूंगी तो उनके पैर छूकर आदर दूंगी, हमारे बीच हुई लड़ाई से आरती का कोई लेना-देना नहीं हैं। परिवार में ये सब चलता रहता है, लेकिन इसका ये मतलब नहीं है कि आप उनसे प्यार नहीं करते।” कश्मीरा शाह ने ये भी कहा कि ये शादी शायद उनके परिवार के लिए एक री-यूनियन बन जाए, जो हम लंबे समय से इंतजार कर रहें हैं।
India News (इंडिया न्यूज़),Jaipur Crime News: जयपुर के ब्रह्मपुरी थाना इलाके में एक महिला ने…
Mughal religious conversion: सोशल मीडिया पर मुगल काल की चर्चा हो रही है और लोग…
कुल संपत्ति या निवेश में 75,227 करोड़ रुपये की वृद्धि हुई, जबकि कुल ऋण में…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Violence: यूपी के संभल में हुई हिंसा से इलाके में…
India News (इंडिया न्यूज), CM Sukhu's Dream Project: हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर में प्रदेश का…
Parliament Winter Session: शीतकालीन सत्र शुरू होने से पहले पीएम मोदी ने देश को संबोधित…