India News (इंडिया न्यूज़), Happy Birthday Katrina Kaif, दिल्ली: बॉलीवुड की जान आन बान और शान कैटरीना कैफ आज अपना 40वां जन्मदिन मना रही है। बता दें की एक्ट्रेस का जन्म आज के दिन 16 जुलाई 1983 को हुआ था। आज कैटरिना के जन्मदिन की दिन हम आपको उनसे कुछ पसंदीदा ड्रेस क बारें में बताएगें

कैटरिना को फ्लोरल प्रिंट्स वाले कपड़ें बहुत पसेद है इसलिए वह अपने सोशल मीडिया पर इसकी कई तस्वीरें भी डालती है। उन्हें रोमांटिक फ्लोरल प्रिंट्स बेहद पसंद हैं। वहीं कैटरिना साड़ियों, लहंगे और फैंसी ड्रेस तक सभी में फ्लोरल प्रिंट चुनना पसंद करती हैं।

वहीं आज एक्ट्रेस के 40वें जन्मदिन पर आइए इन तस्वीरों पर नजर डालते हैं, फ्लोरल प्रिंट्स वाली इन तस्वीकों को खुद एक्ट्रेस ने अपने सोशल मीडिया पर डाला है। इस ग्यूसेप डि मोराबिटो कोर्सेट ड्रेस में कैटरीना कैफ कितनी खूबसूरत लग रही हैं।

कैटरीना कैफ ने इस शानदार पैंटसूट में भी फूलों की पावर का संचार किया।

ड्रेस और टॉप के अलावा, कैटरीना कैफ ने भी एक बार फिल्म भारत के प्रमोशन के दौरान यह शानदार फ्लोरल प्रिंट साड़ी पहनी थी और सभी फैंस को मेसमराइज कर दिया था।

इस फ्लोरल को-ऑर्ड सेट को गर्मियों के लिए एकदम सही माना गया है। कैटरीना कैफ इस सफेद और हरे रंग के फ्लोरल प्रिंटेड क्रॉप-टॉप और शॉर्ट्स को-ऑर्ड सेट में बहुत खूबसूरत लग रही हैं।

सूर्यवंशी के प्रमोशन के दौरान कैटरीना कैफ ने लाल और पीले रंग के फ्लोरल प्रिंट वाले सब्यसाची लहंगे के साथ पूरी बाजू के ब्लाउज में नजर आई थीं।

कैटरीना कैफ ने गुलाबी फूलों वाली साड़ी को बॉलीवुड एक्टर विक्की कोशल के साथ शादी के दौरान पहना था।

 

ये भी पढ़े: राखी ने प्रधानमंत्री मोदी से जताई नाराजगी, कहा “मुझे क्यों नहीं किया रॉकेट के साथ लॉन्च”