India News (इंडिया न्यूज),  Katrina Kaif And Vicky Kaushal Celebrated Holi: कैटरीना कैफ जिस तरह से भारतीय संस्कृति में रच-बस गई हैं, उसकी झलक त्योहारों पर खूब देखने को मिलती है। साल 2021 में शादी के बंधन में बंधे विक्की और कैटरीना ने इस साल चौथी होली साथ में मनाई है। इस सेलिब्रेशन की खूबसूरत झलकियां सामने आई हैं। इन तस्वीरों में कैटरीना पति विक्की कौशल और उनके पूरे परिवार के साथ होली मना रही हैं। बॉलीवुड की सबसे पसंदीदा जोड़ियों में से एक कैटरीना कैफ और विक्की कौशल ने परिवार के साथ रंगों के इस त्योहार को मनाया और इन तस्वीरों के साथ सभी को होली की शुभकामनाएं दीं।

कैटरीना ने दी होली की शुभकामनाएं

कैटरीना कैफ ने इन तस्वीरों को शेयर करते हुए लिखा- हमारी तरफ से आप सभी को होली की शुभकामनाएं। इन तस्वीरों में विक्की कौशल के माता-पिता और भाई के अलावा कैटरीना और उनकी बहन भी साथ नजर आ रही हैं। परिवार की ये बॉन्डिंग हर फैन का दिल जीत रही है।

‘कभी मिल गया तो थोबड़ा बिगाड़ दूंगा’, पाकिस्तानी की ये किस हरकत पर भड़क गए सैफ के लाडले, दे डाली खुली धमकी

‘बहन को भाभी बनाने की तैयारी ‘

हालांकि, कैटरीना की बहन को परिवार के साथ होली की बधाई देते देख लोगों के मन में कुछ सवाल उठ रहे हैं। किसी ने कैटरीना से पूछा है कि क्या अब वह अपनी बहन को भाभी बनाने की तैयारी कर रही हैं? दूसरे ने कहा-लगता है बहन भाभी बनकर आने वाली है। हालांकि, कुछ लोगों ने यह भी चिढ़ाया है कि यह मजेदार है कि शादी के बाद भी छोटी बहन हमेशा कैटरीना से चिपकी रहती है।

सनी के अफेयर के चर्चे

हालांकि, यहां आपको बता दें कि विक्की के भाई सनी कौशल के शर्वरी वाघ के साथ कथित अफेयर की खबरें आती रही हैं। हाल ही में उन्हें ‘छावा’ की स्क्रीनिंग पर परिवार के साथ देखा गया था।

अगर पैसे UP-बिहार से चाहिए तो हिंदी का विरोध क्यों? स्टालिन को पवन कल्याण ने ऐसा सुनाया, कानों में वर्षों तक गूंजेगी आवाज