India News (इंडिया न्यूज़), Merry Christmas Poster and Release Date: बॉलीवुड एक्ट्रेस कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने हाल ही में 16 जुलाई को अपना 40वां जन्मदिन मनाया है। जिसको लेकर तमाम सेलेब्स से लेकर कई फैंस ने उनको बर्थडे विश किया। अब इसी बीच उनकी आने वाली फिल्म को लेकर खबर सामने आई है। पहली बार साउथ के स्टार एक्टर विजय सेतुपति (Vijay Sethupathi) के साथ ऑन-स्क्रीन धमाल मचाने वाली हैं। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ (Merry Christmas) में नजर आने वाली हैं। बता दें कि बीते साल एक्ट्रेस ने फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का पहला पोस्टर शेयर किया था। इस बीच कटरीना और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ को लेकर एक नया अपडेट सामने आया है। इसके साथ ही फिल्म की रिलीज डेट का खुलासा कर दिया गया है।
इस दिन रिलीज होगी कटरीना-विजय की ‘मेरी क्रिसमस’
आपको बता दें कि टिप्स फिल्म्स और मैचबॉक्स पिक्चर के प्रोडक्शन में बनी फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ के हाल ही में दो पोस्टर रिलीज किए हैं। कटरीना कैफ और साउथ स्टार विजय सेतुपति के नए दो अलग-अलग पोस्टर्स नजर आ रहें हैं। ये दोनों ही पोस्टर पुराने एरा को दर्शाता है। इसके साथ ही उन्होंने बताया कि यह मूवी इसी साल 15 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है। फिल्म का पोस्टर सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति की फिल्म ‘मेरी क्रिसमस’ का डायरेक्शन श्रीराम राघवन कर रहे हैं। इस मूवी को लेकर फैंस काफी एक्साइटेड हैं और इसका बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।
अलग-अलग भाषाओं में सपोर्टिंग एक्टर्स भी होंगे अलग
बता दें कि कटरीना-विजय स्टारर इस फिल्म को दो अलग-अलग भाषाओं में बनाया गया, जिसमें सपोर्टिंग एक्टर्स बिल्कुल अलग हैं। कटरीना कैफ और विजय सेतुपति हिंदी और तमिल दोनों वर्जन में नजर आएंगे, लेकिन सपोर्टिंग कास्ट अलग-अलग रहेगी। हिंदी में जहां संजय कपूर, विनय पाठक, प्रतिमा कानन और टीनू आनंद काम कर रहे हैं, तो वहीं तमिल वर्जन में राधिका सरथकुमार, शनमुगराजा, केविन जय बाबू और राजेश विलियम्स सपोर्टिंग किरदार निभाएंगे। श्रीराम राघवन के निर्देशन में बनी इस फिल्म में परी को चाइल्ड एक्टर के तौर पर इंट्रोड्यूस किया जाएगा।
कटरीना कैफ की सलमान खान संग फिर दिखेगी जोड़ी
कटरीना कैफ फिलहाल कई प्रोजेक्ट्स पर काम कर रही हैं। मीडिया रिपोर्ट्स में बताया गया कि इस साल उनकी सबसे बड़ी फिल्म ‘टाइगर 3’ रिलीज होने वाली है। इसमें वो एक बार फिर सुपरस्टार सलमान खान के साथ खतरनाक एक्शन करती नजर आएंगी। इस मूवी में विलेन का किरदार एक्टर इमरान हाशमी निभा रहे हैं। वहीं टाइगर 3 में स्टार एक्टर शाहरुख खान कैमियो करने वाले हैं।