India News (इंडिया न्यूज़), Vicky Kaushal Birthday, मुंबई: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) आज अपना 35वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहें हैं। बता दें कि इन दिनों विक्की कौशल की आने वाली फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ (Zara Hatke Zara Bachke) को लेकर सुर्खियों में छाए हुए हैं। आज जन्मदिन के खास मौके पर फैंस और सेलेब्स सोशल मीडिया पर उन्हें ढेरों बधाई दे रहें हैं। वहीं, अब एक्टर की वाइफ और खूबसूरत अदाकारा कैटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने विक्की को बहुत ही रोमांटिक अंदाज में बर्थडे विश किया है। इस दौरान की तस्वीरें उन्होने सोशल मीडिया पर शेयर की हैं।

कैटरीना ने विक्की कौशल के बर्थडे पर किया स्पेशल पोस्ट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कैटरीना कैफ ने विक्की कौशल का बर्थडे स्पेशल बनाने के लिए अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर उनके साथ 2 फोटोज शेयर की है। इन तस्वीरों में से एक में विक्की और कैटरीना डांस करते दिखाई दे रहें हैं।

तो वहीं दूसरी में ये कपल कैमरे के लिए बहुत ही प्यारी सी मुस्कान के साथ पोज दे रहा है। इस तस्वीर में कैटरीना पीच कलर की ड्रेस पहनकर सोफे पर बैठी हैं और विक्की उनको हग करते हुए हंसते नजर आ रहें हैं।

इन प्यारी सी फोटोज को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “थोड़ा सा डांस, ढेर सारा प्यार, हैप्पी बर्थडे मेरे दिल।” इसके साथ ही कैटरीना ने एक दिल वाली इमोजी भी बनाई है। कपल की इन दोनों ही फोटोज को फैंस जमकर लाइक्स कर रहें हैं और साथ ही विक्की के फैन भी उन्हें बर्थडे की बधाई दे रहें हैं।

सारा के साथ इस फिल्म में नजर आएंगे विक्की

विक्की कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो बहुत जल्द सारा अली खान के साथ फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में नजर आने वाले हैं। हाल ही में फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया है, जिसे दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। सारा और विक्की की ये फिल्म 2 जून को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।