India News (इंडिया न्यूज़), Chandu Champion Review: कार्तिक आर्यन की हाल ही में रिलीज हुई फिल्म चंदू चैंपियन दर्शकों का दिल जीत रही है। शबाना आज़मी, विद्या बालन, जावेद अख्तर, कपिल देव और मिलाप जावेरी समेत कई मशहूर हस्तियों ने कबीर खान की डायरेक्टेड इस फिल्म का रिव्यू किया है। अब, पावर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल भी इस लिस्ट में शामिल हो गए हैं।

  • कैटरीना कैफ ने की चंदू चैंपियन की तारीफ
  • विक्की कौशल ने भी चंदू चैंपियन का किया रिव्यू

Ira Khan-Nupur Shikhare ने अपनी सबसे क्यूट डेट नाइट से फोटो की शेयर, रोजर फेडरर भी आए नजर, देखें पोस्ट -IndiaNews

कैटरीना कैफ ने की चंदू चैंपियन की तारीफ

21 जून को कैटरीना कैफ ने इंस्टाग्राम पर कार्तिक आर्यन अभिनीत चंदू चैंपियन का एक पोस्टर शेयर किया। कैटरीना ने इंस्टाग्राम स्टोरी में डायरेक्टर कबीर खान की तारीफ करते हुए कहा, “कबीर को यह फिल्म बहुत पसंद आई। आप एक बेहतरीन कहानीकार हैं। आपने एक अविश्वसनीय, प्रेरक कहानी को जीवंत कर दिया है।” चंदू चैंपियन को देखते हुए आंखों में आंसू भर आईं अभिनेत्री ने कहा, “…यह कहानी देखकर बहुत भावुक हो गई और आपने इस फिल्म को कितनी खूबसूरती से बनाया है…” इसके साथ ही कैटरीना ने फिल्म में कार्तिक आर्यन की भी तारीफ की। उन्होंने उनके अभिनय को “शानदार” बताया।

Katrina Kaif and Vicky Kaushal

Bigg Boss OTT 3 की पहली झलक आई सामने, शाही अंदाज में दिखा सेट – IndiaNews

विक्की कौशल ने भी चंदू चैंपियन का किया रिव्यू

विक्की कौशल ने भी कार्तिक आर्यन की फिल्म चंदू चैंपियन का जमकर तारिफ की। विक्की ने कबीर खान की बायोग्राफिकल स्पोर्ट्स ड्रामा का रिव्यू करने के लिए इंस्टाग्राम स्टोरी पोस्ट की। चंदू चैंपियन का पोस्टर शेयर करते हुए सैम बहादुर अभिनेता ने लिखा, “फिल्म देखने में बहुत मजा आया। अविश्वसनीय कहानी कबीर खान सर। यह आपको प्रेरित करती है, आपका मनोरंजन करती है!”

एक्टर ने कार्तिक के अभिनय की तारीफ करते हुए कहा, “कार्तिक आर्यन, शानदार काम। चमकते रहो भाई।” उन्होंने कहा, “सच्चे चैंपियन को सलाम…मुरलीकांत सर!”

The Tonight Show 1.2 करोड़ की हीरे जड़ी घड़ी में दिखे Diljit Dosanjh, देखें वीडियो – IndiaNews