India News (इंडिया न्यूज़), Katrina Kaif Birthday Wish to Sunny Kaushal: बॉलीवुड एक्टर विक्की कौशल (Vicky Kaushal) की तरह उनके भाई सनी कौशल (Sunny Kaushal) भी फिल्म इंडस्ट्री का हिस्सा है। हालांकि, वो भाई की तरह उस सक्सेस पर नहीं पहुंचे है। ऐसे में सनी कौशल आज अपना 34वां जन्मदिन मना रहें हैं और हर कोई उन्हें बधाई दे रहा है। इसी बीच अब भाभी कटरीना कैफ (Katrina Kaif) ने भी सनी को जन्मदिन की बधाई दी है।

कटरीना ने देवर सनी को किया बर्थडे विश

आपको बता दें कि सनी कौशल के जन्मदिन पर कटरीना कैफ ने उन्हें बेस्ट देवर बताते हुए विश किया है। कटरीना ने अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम स्टोरी पर विक्की और सनी की एक फोटो शेयर की है, जिसमें दोनों भाई मस्ती भरे अंदाज में दिखाई दे रहें हैं। इस फोटो के कैप्शन में कटरीना ने लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू द बेस्ट देवर।” इसी के साथ में हार्ट इमोजी भी लगाया है।

सनी ने अपनी फैमिली संग मनाया बर्थडे

इस बीच सनी का एक वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है, जिसमें वो देर रात फैमिली के साथ बर्थडे केक कट करते दिखाई दे रहें हैं। इस दौरान विक्की कौशल, श्याम कौशल और मम्मी भी नजर आ रही है, लेकिन कटरीना कैफ दिखाई नहीं दे रही। बताया गया कि कटरीना इन दिनों अपने आने वाले प्रोजेक्ट की शूटिंग में बिजी है।

सनी कौशल और कटरीना कैफ का वर्कफ्रंट

सनी कौशल के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो यामी गौतम के साथ फिल्म ‘चोर निकल कर भागा’ में दिखाई दिए थे। अब वो जल्द ‘नौसिखिये’ में नजर आएंगे, जिसका निर्देशन संतोष सिंह द्वारा किया जा रहा है। इस फिल्म में नीतू कपूर, सनी कौशल और श्रद्धा श्रीनाथ लीड रोल में दिखाई देंगें।

वहीं, कटरीना की आने वाली फिल्मों की बात करें तो वो जल्द ही सलमान खान के साथ ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं। फिल्म का टीजर हाल ही में रिलीज हुआ है, जिसे लोग काफी ज्यादा पसंद कर रहें हैं।

 

Read Also: जब ऋषि कपूर ने Ranbir Kapoor के साथ अपने रिश्ते में ‘पंगा लेने’ की कही थी ये बात (indianews.in)