India News (इंडिया न्यूज़), Vicky-Katrina Romantic Photos, दिल्ली: बॉलीवुड के मशहूर कपल कैटरीना कैफ और विक्की कौशल बी-टाउन के फेमस कपल में से एक है। वहीं फैंस भी उनकी लाइफ से जोड़ी हर एक अपडेट जानने के लिए एक्साइटिड रहते है। ऐसे में शुक्रवार को कैटरीना ने एक अपने सोशल मीडिया पर  विक्की के साथ कुछ रोमांटिक तस्वीरें शेयर की हैं।

कैटरीना ने शेयर की रोमांटिक तस्वीरें

जैसा की आपको पता है कि कैटरीना और विक्की लगातार बॉलीवुड में अपना सिक्का जमा रहे है। दोनो कपल बॉलीवुड के फेवरेट सितारो में से एक बन चुके है। लेकिन अपने बिजी शेड्यूल में से दोनो एक दूसरें के लिए समय निकाल ही लेते है। ऐसे में दोनो को कई बार क्वालिटी टाइम स्पेंड करते स्पोर्ट किया जाता है। वहीं इस प्यारें से समय की कुछ झलक कैटरीना ने फैंस के साथ शेयर भी की है। बता दें की कैटरीना ने अपने सोशल मीडिया पर विक्की के साथ कॉफी डेट की कुछ तस्वीरें शेयर की है।

जिसमें से पहली तस्वीर में कैटरीना विक्की के पास बैठे हुए स्माइल करते हुए पोज दे रही है।

दूसरी तस्वीर में कॉफी को देखा गया।

वहीं तीसरी तस्वीर में नाश्ते की झलक सामने आई।

विक्की ने किया प्यार भरा कमेंड

इसके साथ ही बता दें की तस्वीरों को शेयर करते हुए कैटरीना ने कैपश्न में लिखा ‘कॉफ़ी सुबह….सबसे अच्छी..’ इसके अलावा विक्की ने तस्वीर पर कमेंट किया ‘मेरी दुनिया..’ वहीं एक्ट्रेस की इस पोस्ट पर फैंस भी काफी प्यार बरसा रहें है।

इन फिल्मों में बरसाएगें एक्टिंग का जादू

फिल्मों में काम की बात करें तो कैटरीना कैफ जल्द ही सलमान खान के साथ फिल्म ‘टाइगर 3’ में नजर आने वाली हैं। इसके अलावा विक्की के बारें में बताए तो उनको आखिरी बार फिल्म ‘जरा हटके जरा बचके’ में सारा अली खान के साथ देखा गया था। वहीं अब विक्की जल्दी ‘सैम बहादुर’ में नजर आने वाले है।

 

ये भी पढ़े: कैटरीना कैफ के ब्रांड के ब्यूटी ने लगातार दूसरी बार जीता ब्रांड ऑफ द ईयर 2023 का अवॉर्ड