India News(इंडिया न्यूज़), KBC-Amitabh Bachchan, दिल्ली: टीवी का फेमस शो कौन बनेगा करोड़पति में कई लोगों आते है और अपने सपनों को पुरा करते है। वहीं इस बार के एपिडुट में नमिश के बाद, हरियाणा के मयंक ने फास्टेस्ट फिंगर फर्स्ट राउंड जीतकर हॉटसीट हासिल की। जीत के बाद वह भावुक हो गए और रोने लगें। ऐसे में बिग बी ने उन्हें सांत्वना देते हैं और आंसू पोंछने के लिए टिशू पेपर दिया।
कौन है मयंक?
मयंक के बारें में बताए तो वह आठवीं कक्षा में है और उसके पिता पुलिस में हैं। उनके पिता दिल्ली पुलिस में हेड कांस्टेबल हैं। बिग बी कहते हैं कि मयंक को गर्व महसूस हो रहा होगा क्योंकि उनके पिता पुलिस में हैं। इसपर मयंक जवाब देते हैं, ”मैं लाइन में नहीं खड़ा होता। लाइन वही से शुरू होता है जहां मैं खड़ा होता हूं। कोई भी मेरे साथ खिलवाड़ नहीं करता। बहुत फ़ायदे है।”
बच्चे के लंबाई ना पसंद होने पर बोले बिग बी
वह शो में 12 साल के मयंक ने बताया की उन्हें अपनी लंबाई पसंद नहीं है। मयंक कहते हैं, ”हर कोई मेरी लंबाई का मज़ाक उड़ाता है। जब मैं खड़ा होऊंगा तो मेरे सामने कोई खड़ा होगा, जो बहुत लंबा होगा और मैं ढक जाऊंगा।”
ऐसे में बिग बी कहते हैं, ”ऐसा मेरे साथ भी होता है” मयंक जवाब देता है, “लेकिन आप तो बहुत लंबे हैं।”
बिग बी फिर कहते हैं, “मेरे साथ उल्टा होता है। पत्नी जी हमारी जो है, वो आपकी हाइट की है। और उनको भी ऐसे देखना पड़ता है।”
मयंक कहते हैं, “मेरे माता-पिता और मुझे प्रेरित करते हैं कि ऊंचाई मायने नहीं रखती। जो मायने रखता है वह है ज्ञान। और मैं यहां यह साबित करने आया हूं।
ये भी पढ़े:
- Animal Event: एनिमल के इवेंट में खड़ा हुआ विवाद, तमिल सिनेमा के बॉलीवुड पर कब्जे पर हुई बात
- Meenakshi Dutt: सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट मीनाक्षी दत्त बेटे की…
- Swine Flu: चीन के बाद अब ब्रिटेन ने बढ़ाई पूरी दुनिया की टेंशन! इंसानों में पहली बार मिला ये खतरनाक फ्लू का स्ट्रेन