India News (इंडिया न्यूज़), KBC 15, दिल्ली: टीवी रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ को इस सीजन का करोड़पति मिल चुका है। पंजाब में तरनतारन के पिछड़े सरहदी गांव खालड़ा के युवा जसकरण ने केबीसी 15 में आकर एक करोड रुपए जीत लिए हैं। इसके बाद अब जसकरण 4,5 सितंबर को बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठे नजर आएंगे। और अब 7 करोड़ के सवाल से पर्दा सीधा मंगलवार की रात को ही उठेगा। जीतने के बाद 21 साल के जसकरण सिंह ने बताया कि वह चार बार रिजेक्ट हो चुके हैं लेकिन उन्होंने कभी भी उम्मीद नहीं छोड़ी, जो बात उन्हें किताबों में नहीं मिली उसे उन्होंने ऑनलाइन ढूंढा और कामयाबी हासिल की।
जसकरण ने खोला KBC का राज
एक मीडिया रिपोर्ट में जसकरण ने बताया कि तकरीबन दो हफ्ते पहले केबीसी का शूट हो चुका है। लेकिन सोनी टीवी के नियमों के चलते 2 हफ्तों तक उन्हें यह बात अपने दिल में छुपा कर रखनी पड़ी थी। बिग बी के सामने हॉट सीट पर बैठने से ज्यादा मुश्किल इस खुशी को छुपाना था। 7 करोड़ के सवाल का क्या हुआ वह अभी भी किसी को नहीं पता। क्योंकि वह एक सस्पेंस है। इसलिए लोगों को 5 सितंबर यानी मंगलवार तक के एपिसोड का इंतजार करना पड़ेगा। जसकरण ने बताया कि कुछ ही दिन पहले उन्हें टीवी चैनल से फोन आया कि वह अपने एक करोड़ जीतने के प्रोमो को सोशल मीडिया पर शेयर कर सकते हैं।
पिछले 4 सालों से कर रहे थे केबीसी में आने की तैयारी
बातचीत के दौरान जसकरण ने बताया कि वह केबीसी में आने की तैयारी पिछले चार सालों से कर रहे हैं लेकिन हर बार टेस्ट में रिजेक्ट हो जाते थे। पर उनकी उम्मीद ने कभी उन्हें हारने नहीं दिया। और आखिरकार इस साल में केबीसी के मंच तक पहुंच गए। उन्होंने बताया कि वह UPSCकी तैयारी कर रहे हैं। और अगले साल उनका UPSCमें पहला अटैम्प्ट हैं।
लाइब्रेरी में बैठकर की UPSC और KBC की तैयारी
जसकरण ने बताया कि वह UPSC और KBC की तैयारी खुद ही कर रहे थे। उन्होंने ना ही कभी कोचिंग ली और ना ही किसी की सहायता। वह खुद से लाइब्रेरी में जाकर बैठ जाते थे। और जो सवाल उन्हें किताबों में नहीं मिलते उसे वह गूगल पर ढूंढा करते थे।
ये भी पढ़े –
- सुरेश चंद्रशेखर पर चढ़ा शाहरुख की ‘जवान’ का खुमार, तिहाड़ से लिखा Jacqueline को लव लैटर
- भारत नहीं आएंगे शी जिनपिंग, चीन ने किया कंफर्म, जानें उनकी जगह कौन लेगा जी20 सम्मेलन में भाग