India News,(इंडिया न्यूज),KBC: टीवी जगत के सबसे लोकप्रिय कार्यक्रमों मेसे एक बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन द्वारा चलाए जाने वाला रियलिटी शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ अपने 15वें सीजन में आने को तैयार है। जिसके लिए पहले एक प्रोमो वीडियों भी बनाया गया है। जिसमें एक बार फिर महानायक अपने उसी अंदाज में नजर आ रहे है। वहीं खबर ये भी सामने आ रही है कि, शो का 15वां सीजन अपने साथ बहुत कुछ नया और खास लेकर आया है। बता दें कि, शो का एक नया प्रोमो रिलीज किया गया है जिसमें अमिताभ बच्चन शो की ऑडियंस से एक सवाल पूछते हैं और एक शख्स उठकर उन्हें ऐसा जवाब देता है कि अमिताभ के साथ-साथ बाकी की ऑडियंस भी खिलखिलाकर हंस पड़ती है।
बॉलीवुड के महानायका का सवाल
जारी शो के नए प्रोमो में दिखाया गया है कि, अमिताभ बच्चन हॉटसीट पर बैठे एक कंटेस्टेंट से बात कर रहे हैं। कंटेस्टेंट अमिताभ बच्चन को अपनी कॉलेज लाइफ का एक किस्सा सुनाते हुए कहते हैं कि, मैं कॉलेज था, तब मेरा एक क्रश था। इससे पहले की कंटेस्टेंट अपनी बात को आगे बढ़ाए, अमिताभ बच्चन कंटेस्टेंट से पूछते हैं कि सर एक चीज पूछना चाहता हूं, अपने दर्शकों से और आपसे भी।
दर्शक हुए अचंभित
जिसके बाद अमिताभ बच्चन ने पूछा, “ऐसा जो संबंध होता है, उसको क्रश क्यों कहते हैं?” अमिताभ बच्चन के यह सवाल करते ही ऑडियंस में बैठा हर इंसान खिलखिलाकर हंस पड़ता है। सिर्फ ऑडियंस ही नहीं बल्कि हॉटसीट पर बैठे कंटेस्टेंट भी हंस पड़ते हैं। अमिताभ बच्चन तब अपनी बात को आगे बढ़ाते हुए कहते हैं- कोई है सर, किसी के पास इस सवाल का जवाब?
एक दर्शक ने दिया जवाब
इससे पहले कि अमिताभ बच्चन आगे कुछ कहते, ऑडियंस में बैठे एक शख्स ने माइक थामकर कहा- क्रश इसलिए कहते हैं क्योंकि इसमें वो पिस रहा है। क्रश इसलिए क्योंकि चीजें पिसती चली जा रही हैं। सिर्फ यही एक तरीका है, सिर्फ इसीलिए हम उसे क्रश कहते हैं। इस पर अमिताभ बच्चन भी एक लंबी सांस लेते हुए कहते हैं- ओह हो… क्रश। वीडियो को शेयर करते हुए मेकर्स ने लिखा- कौन बनेगा करोड़पति के मंच पर ज्ञान के साथ-साथ ऐसी मजेदार बातों का भी ज्ञान भी मिलता है।
ये भी पढ़े
- अपने फोन से इस तरह देखें चंद्रयान-3 कि लैंडिंग, 23 को अगस्त शाम 5:20 पर
- बड़ी खबर! मथुरा वृंदावन बांके बिहारी मंदिर कॉरिडोर मामला, आपसी सहमति बनाने के लिए 27अगस्त को महाधिवक्ता कैंप कार्यालय में सभी पक्षों की होगी बैठक