India News (इंडिया न्यूज़), Keith and Rochelle Baby, दिल्ली: टीवी के मशहूर कपल रोशेल राव और कीथ सिकेरा इस समय खुशियों के बीच अपनी जिंदगी जी रहे है क्योंकि उनके जीवन में एक नन्ही सी खुशी ने एंट्री ली है। टीवी के इस लवबर्ड्स ने 1 अक्टूबर 2023 को अपनी छोटी सी दुनिया में एक बच्ची का वेलकम किया और सितारों के पैरेंट क्लब में शामिल हो गए। वहीं अब कपल ने फैंस के साथ अपनी इस ‘गुड न्यूज’ को शेयर किया है।
बता दें कि कपल ने 3 अक्टूबर 2023 को अपने-अपने इंस्टाग्राम पर एक जॉइंट पोस्ट शेयर करते हुए अपनी बच्ची के आने की घोषणा की थी। इसके साथ ही उन्होंने एक वीडियो शेयर करते हुए खुलासा किया कि उन्हें एक बेटी का आशीर्वाद मिला है। पोस्ट में दोनों ने बताया कि उनकी बेटी का जन्म 1 अक्टूबर 2023 को हुआ है। वहीं वीडियो के अदंर एक तस्वीर में पैरेंट्स के हाथों और न्यूबोर्न बेबी के छोटे पैरों वाली एक फैमिली फोटो देखी गई। इसके साथ ही कपल ने नोट में लिखा, “हम क्लाउड नाइन पर हैं, बेबी सिकेरा यहां है! 01-10-23। धन्य माता-पिता रोशेल और कीथ।”
वहीं वीडियो को पोस्ट करते हुए रोशेल ने एक खूबसूरत कैप्शन भी लिखा जिसमें उन्होंने न्यू मॉम ने खुशी बयां करी, “1 अक्टूबर 2023 को हम, हमारी छोटी बच्ची बेबी सिकेरा को अब तक मिले सबसे महान आशीर्वाद के लिए ईश्वर का धन्यवाद करते हैं। इस अमेजिंग जर्नी के माध्यम से आपके सभी अटूट प्यार और समर्थन के लिए धन्यवाद, हम आपसे प्यार करते हैं और @vasavi.todi को धन्यवाद देते हैं। यह सबसे प्यारी एडिटिंग है। मैंने इस बच्चे के लिए प्रार्थना की थी और प्रभु ने मुझे वह दिया, जो मैंने उनसे मांगा था। 1 Samuel 1:27।”
ये भी पढ़े:
Bangladesh: शेख हसीना के देश छोड़ के भागने और नई सरकार के बनने के बाद…
Home Remedy To Remove Plaque In Teeth: प्लाक एक चिपचिपी बैक्टीरिया की परत है जो…
India News (इंडिया न्यूज),MP Chhatarpur News: छतरपुर जिले के बक्सवाहा थाना क्षेत्र में सोमवार को…
India News (इंडिया न्यूज), Delhi News: दिल्ली की गद्दी का रास्ता लखनऊ होकर आता है…
India News (इंडिया न्यूज),PV Sindhu marries Venkatta Datta Sai: भारत की स्टार बैडमिंटन खिलाड़ी पीवी…
Jyoti Shastra: कुछ धार्मिक मान्यताओं में ऊँगली पर बाल होने को सौभाग्य और समृद्धि के…