इंडिया न्यूज़,दिल्ली(Ae Watan Mere Watan Teaser):  बॉलीवुड अभिनेत्री सारा अली खान अपनी अपकमिंग फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ में अलग अवतार में नजर आने वाली हैं। दरअसल, भारत के 74वें गणतंत्र दिवस समारोह से पहले बॉलीवुड की सबसे फेमस स्टारकिड्स सारा अली खान की फिल्म ‘ऐ वतन मेरे वतन’ का फर्स्ट-लुक लॉन्च कर दिया गया है। इस फिल्म में सारा एक स्वतंत्रता सेनानी की भूमिका में होंगी जो श्रद्धांजलि है भारत के स्वतंत्रता की संघर्ष करने वाले निडर नायकों के लिए।

धर्माटिक एंटरटेनमेंट प्रोडक्शन के बैनर तले बनी इस फिल्म को करण जौहर और अपूर्व मेहता ने प्रोड्यूस किया है, जिसके को-प्रोड्यूसर सोमेन मिश्रा हैं।कन्नन अय्यर के निर्देशन में बनी यह फिल्म सच्ची घटनाओं से प्रेरित प्रेरित है, यह बॉम्बे के एक कॉलेज में पढ़ने वाली बहादुर युवती की कहानी है जो स्वतंत्रता सेनानी बन जाती है। यह काल्पनिक कहानी 1942 में भारत छोड़ो आंदोलन की पृष्ठभूमि पर आधारित है।साथ ही यह फिल्म ’ दुनिया भर में 240 से अधिक देशों और क्षेत्रों में प्राइम मेंबर्स के लिए उपलब्ध होगा।

वहीं इस फिल्म में अपने किरदार को लेकर सारा कहती हैं की “ऐसी फिल्म का हिस्सा बनना मेरे लिए बड़ी खुशी की बात है, क्योंकि मुझे लगता है कि इसकी कहानी लोगों तक पहुंचनी ही चाहिए। मैं इस किरदार को निभाते हुए गौरव और जिम्मेदारी की भावना का अनुभव कर रही हूं।

Also Read: पढ़कर झटका लगेगा! आज से 52 साल पहले सिर्फ 2 रुपये में मिलता था मसाला डोसा और कॉफी!