India News (इंडिया न्यूज़), krk bloodless Eid-ul-Adha: इस्लाम में कुर्बानी का त्योहार ‘ईद उल अजहा’ है जिसे आम तौर पर कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है। यह त्योहार आज यानी 17 जून को पूरे देश में मनाया जाएगा। उससे पहले केआरके का बयान आया है। जो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। कमाल राशिद खान सोशल मीडिया पर हर मुद्दे पर अपनी बात रखते रहते हैं। उनका नाम केआरके का शॉर्ट फॉर्म है जो सोशल मीडिया पर अपने वीडियो के जरिए अलग-अलग मुद्दों पर अपनी राय रखते रहते हैं।

  • ‘रक्तहीन’ ईद मनाएंगे कमाल राशिद खान
  • बोले- ब्लडलेस त्योहार मनाऊंगा
  • सोशल मीडिया पर छाए KRk

स्टोरीटेलिंग की दुनिया में Alia Bhatt ने रखा अपना पहला कदम, बच्चों के लिए लिखी अनोखी किताब-IndiaNews

‘रक्तहीन’ ईद मनाएंगे कमाल राशिद खान

हालांकि केआरके का फिल्मी करियर ज्यादा नहीं चला लेकिन जब से वो सोशल मीडिया पर एक्टिव हुए हैं वो हमेशा किसी न किसी वजह से सुर्खियों में आ जाते हैं। इस बार ‘ईद उल अजहा’ को लेकर केआरके ने ऐसा बयान दिया है जिसे लेकर कई सोशल मीडिया यूजर एक्टर से नाराज नजर आ रहे हैं। इस्लाम में ‘ईद उल अजहा’ को कुर्बानी का त्योहार कहा जाता है। इस दिन लोग बकरे की कुर्बानी देते हैं और उसका एक हिस्सा बांटते हैं, एक हिस्सा गरीबों को देते हैं और दूसरा हिस्सा अपने लिए रखते हैं। इस त्योहार को ऐसे ही मनाया जाता है। लेकिन इस बीच केआरके ने ऐलान किया है कि वो ‘रक्तहीन’ ईद मनाएंगे।

अपने केआरके ने ट्वीट कर बकरीद पर बयान दिया है। उन्होंने एक्स हैंडल पर लिखा, ‘मैं किसी जानवर की कुर्बानी देकर ईद-उल-अजहा नहीं मनाऊंगा। मैं इस ईद को खून रहित मनाऊंगा।’

Vikrant Massey ने बेटे वरदान के साथ मनाया पहला फादर्स डे, पत्नी शीतल के साथ शेयर की तस्वीर -IndiaNews

सोशल मीडिया पर छाए KRk

चाहे इंस्टाग्राम हो या एक्स हैंडल, वह हर जगह एक्टिव रहते हैं और बेबाकी से अपनी बात रखते हैं। इस वजह से उन्हें कई बार ट्रोल भी किया गया लेकिन उनका कहना है कि ट्रोल होने से उन्हें कोई फर्क नहीं पड़ता।

आपको बता दें, 49 साल के एक्टर कमाल राशिक खान ने कई बॉलीवुड फिल्में कीं जो बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रहीं। उन्होंने कुछ भोजपुरी फिल्में भी कीं लेकिन उनका करियर फ्लॉप रहा। केआरके पिछले कई सालों से यूट्यूब चैनल चला रहे हैं और सोशल मीडिया पर भी एक्टिव रहते हैं। इसके जरिए वह हर मुद्दे पर खुलकर बात करते हैं।

Anant-Radhika की प्री-वेडिंग से सलमान, रणवीर और धोनी की अनदेखी तस्वीर वायरल -IndiaNews