India News (इंडिया न्यूज़), Khatron Ke Khiladi 13 Winner, दिल्ली: पापुलर टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी का सीजन 13 अब खत्म हो चुका है और इस शो को अपना विनर भी मिल गया है। इस सीजन के अंदर एक से बढ़कर एक कंटेस्टेंट्स ने इस बार एंट्री ली थी और सभी ने एक दूसरे को जबरदस्त टक्कर भी थी लेकिन आखिरकार अब खतरों के खिलाड़ी 13 को अपना विजेता मिल चुका है।

खतरों के खिलाड़ी को मिला अपना विनर

खतरों के खिलाड़ी 13 में रश्मीत कौर, डिनो जेम्स, ऐश्वर्या शर्मा, अर्चना गौतम, निर्रा एम बनर्जी, साउंडस मौफकीर, शिव ठाकरे, अर्जित तनेजा, अंजलि आनंद, रोहित बोस रॉय, रूही चतुर्वेदी, अंजुम फकीह, डेजी शाह और शीजान खान जैसे कलाकारों के साथ इस शो को शुरू किया गया था। इस बार खतरो के खिलाड़ी 13 में काफी खतरनाक स्टंट्स भी दिखाए गए। वहीं इन सभी कंटेस्टेंट्स को रोहित शेट्टी द्वारा डांट भी कई बार खानी पड़ी।

अपनी हरकतों की वजह से सोशल मीडिया पर भी कंटेस्टेंट्स छाए रहते थे इसके अलावा शो के अंदर हर सीजन की तरह इस बार भी रोहित शेट्टी का अपने कंटेस्टेंट्स के साथ प्रैंक वाला मिजाज भी देखा गया। उन्होंने कंटेस्टेंट्स के साथ खतरनाक प्रैंक किया आखिर में शो के अंदर पुराने कंटेस्टेंट्स को चैलेंजर्स के रूप में एंट्री भी हुई थी। वहीं अगर आपको विजेता का नाम बताएं तो वह और कोई नहीं डीनो जेम्स है। जिन्होंने ट्रॉफी इस बार अपने नाम की है।

मिला शानदार प्राइस

वहीं विजेता की जीते हुए प्राइस की बात करें तो डीनो जेम्स को 20 से 30 लाख रुपए का प्राइस मिला। इसके साथ ही ट्रॉफी और एक चमचमाती कार भी दी गई।

 

ये भी पढ़े: