India News (इंडिया न्यूज़), Khichdi 2 Ott Release, दिल्ली: दर्शकों के बीच एक समय पर काफी पॉपुलर हुआ शो खिचड़ी अब अपने दूसरे सीज़न खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान के साथ एक बार फिर सामने आने वाला है। बता दे कि पिछले साल 17 नवंबर को यह सिनेमाघर में रिलीज किया गया था। वही थिएटर के बाद अब यह फिल्म ओटीटी पर भी धमाल बचाने के लिए तैयार है। बता दे की रिलीज के 2 महीने बाद मेकर्स इसे ओटीटी पर रिलीज करने के लिए तैयार है।
ओटीटी पर रिलीज होगी खिचड़ी
कॉमेडी से भरपूर यह फिल्म सिनेमा घरों के बाद अब ओटीटी पर दस्तक देने वाली है। अब दर्शक घर बैठे बैठे आराम से इसे देख सकते हैं। बता दे की हाल में ही सोशल मीडिया के जरिए खिचड़ी के मेकर्स ने खिचड़ी 2: मिशन पंथुकिस्तान को ओटीटी पर रिलीज करने के ऐलान को सामने रखा है।
जाने कब होगी रिलीज
आखिर में रिलीज की बात की जाए तो इंस्टाग्राम पोस्ट के जरिए बताया गया कि पारेख परिवार की बड़े लोग दुगनी पागलपंती के साथ वापसी कर रहे हैं। बता दे की आतिशी कपाड़िया के डायरेक्शन में बनी है। फिर 9 फरवरी को zee5 पर रिलीज होने वाली है।
बॉक्स ऑफिस पर नहीं की कमाल
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन की बात की जाए तो इस फिल्म ने कुछ ज्यादा अच्छा प्रदर्शन नहीं किया। पारेख फैमिली के पागलपंती इस बार ऑडियंस को सिनेमाघर में खींचकर नहीं ला पाई, क्योंकि इस बार सलमान खान की फिल्म टाइगर 3 भी इस दौरान रिलीज हुई थी। खिचड़ी 2 की फिल्म में सुप्रिया पाठक, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कीर्ति कुल्हारी और एक्टर-प्रोड्यूसर जमनादास मजेठिया जैसे कलाकारों को देखा गया। पहले दिन की रिलीज पर फिल्में 1.1 करोड़ की कमाई की।
ये भी पढ़े:
- Sania Mirza: तलाक के बाद सानिया ने शेयर की तस्वीर, कैप्शन से दिखाया खुद को स्ट्रांग
- Madarsa Board: बदले गए मदरसों के सिलेबस, पढ़ाई जाएंगी श्रीराम की कहानी; जानिए डिटेल
- PM Modi-Macron: जयपुर आए इमैनुएल मैक्रॉन ने PM मोदी संग की…