India News (इंडिया न्यूज़), Khichdi 2 Trailer, दिल्ली: खिचड़ी को आज भी भारत में एक टेलीविजन सिरिज के रूप में काफी पसंद किया जाता है। हाल ही में मेकर्स ने इसका मोस्ट अवेटिड सीक्वल का एक टीज़र जारी किया हैं। जिसका नाम खिचड़ी 2 – मिशन पंथुकिस्तान है। अब, आखिरकार मेकर्स ने इसका ऑफिसियल ट्रेलर जारी कर दिया है।
आज, 1 नवंबर को, मोस्ट अवेटिड आगामी फिल्म खिचड़ी 2 – मिशन पंथुकिस्तान के मेकर्स ने आखिरकार फिल्म के ऑफिसियल ट्रेलर रिलीज कर दिया हैं। ट्रेलर हास्यपूर्ण ढंग से पारेख परिवार को फिर से एक साथ दिखा रहा है, और इस परिवार की एक नए मिशन पर निकलने की झलक दिखाता हैं। आतिश कपाड़िया के निर्देशन में बनी एडवेंचर-कॉमेडी फिल्म में सुप्रिया पाठक, जमनादास मजेठिया, राजीव मेहता, अनंग देसाई, वंदना पाठक, कृति कुल्हारी और कई किरदार दिखाई देंगें। हैं। साथ ही ये फिल्म इस साल 17 नवंबर को बड़े पर्दे पर रिलीज होने के लिए पूरी तरह तैयार है।
खिचड़ी फ्रेंचाइजी में दो फिल्में शामिल हैं। टीवी सिरीज पहली बार 10 सितंबर 2002 को स्टार प्लस पर प्रसारित हुई थी। जिसमें एक पुरानी हवेली में रहने वाले गुजराती परिवार पारेख परिवार के इर्द-गिर्द घूमती थी। दूसरा सीज़न, इंस्टेंट खिचड़ी, जुलाई से अगस्त 2005 तक प्रसारित हुआ। 2018 में, एक नई सीरीज़ ने परिवार की हास्यप्रद घटनाओं को जारी रखा। 2010 में, इसी फ्रेंचाइजी पर बेस्ड एक फिल्म ‘खिचड़ी: द मूवी’ आई थी। जिस फिल्म मे सेम कलाकार थे और दर्शकों ने इसे पसंद किया। पहली किस्त के निर्देशक आतिश कपाड़िया ही आगामी फिल्म खिचड़ी 2 का भी निर्देशन कर रहे हैं।
ये भी पढ़े-
India News (इंडिया न्यूज), Delhi Weather Report: दिल्ली में ठंड का असर बढ़ता जा रहा…
India News (इंडिया न्यूज), Upendra Kushwaha: बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय लोक समता पार्टी…
Karna Dream in Mahabharata: महाभारत के पराक्रमी योद्धा कर्ण को अक्सर सपना आता था कि…
India News (इंडिया न्यूज), Nitish Kumar: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज से अपनी 15वीं प्रगति यात्रा…
India News (इंडिया न्यूज़),Rajasthan Weather : राजस्थान में कड़ाके की ठंड का असर जारी…
India News (इंडिया न्यूज), Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश में शीतलहर और घने कोहरे के…