India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani Birthday Video: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) आज यानी 31 जुलाई को अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं। कियारा आडवाणी को उनके तमाम चाहने वालों ने बर्थडे विश किया है। वहीं, अब कियारा आडवाणी ने अपने बर्थडे के खास मौके पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस का ध्यान खींच रहा है। कियारा आडवाणी अपने बर्थडे के अवसर पर अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ पानी के अंदर रोमांटिक अंदाज में नजर आईं। कियारा आडवाणी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जो सेलिब्रिटीज और फैंस इस पर रिएक्शन दे रहे हैं।
कियारा आडवाणी ने शेयर किया वीडियो
आपको बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने सोमवार, 31 जुलाई को अपने बर्थडे के मौके पर अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर एक वीडियो शेयर किया है, जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है। इस वीडियो में कियारा आडवाणी अपने पति सिद्धार्थ मल्होत्रा के साथ नजर आ रही हैं। सिद्धार्थ मल्होत्रा रेड कलर का शॉर्ट और कियारा आडवाणी ब्लैक और व्हाइट मोनोकिनी पहने नजर आईं और दोनों समंदर में छलांग लगाते नजर आ रहें हैं। इसके बाद कपल समंदर के अंदर एंजॉय करते नजर आ रहे हैं।
कियारा आडवाणी ने वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, “हैप्पी बर्थडे टू मी। सभी के इतने प्यार के लिए आभारी।” कियारा आडवाणी के इस वीडियो पर फैंस के अलावा बी-टाउन के सिलेब्स कमेंट कर रहे हैं। बता दें कि कुछ दिन पहले कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा वेकेशन कि लिए रवाना हुए थे। दोनों के फोटोज सोशल मीडिया पर वायरल हुई थी।
कियारा आडवाणी की आने वाली फिल्में
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ नजर आई थीं। इस फिल्म को लोगों ने खूब पसंद किया था। अब कियारा आडवाणी साउथ की फिल्म ‘गेम चेंजर’ में राम चरण के साथ दिखाई देंगी। कियारा आडवाणी की इस फिल्म का फैंस को बेसब्री से इंतजार है।