इंडिया न्यूज़: (Sidharth Malhotra and Kiara Advani) बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) की हाल ही में हुई शादी की चर्चा अभी भी बनी हुई है। जहां दोनों अपनी शादी की रस्मों की नईं फोटोज़ सोशल मीडिया पर शेयर कर रहें हैं, तो वहीं दोनो के फैंस के बीच उनकी नई फोटोज़ देखने का क्रेज बना हुआ है। अब इसी बीच ये न्यूली वे़ड कपल एयरपोर्ट पर स्पॉट हुआ है। ये वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। इस कपल की फैंस काफी तारीफें कर रहें हैं।

  • कियारा और सिद्धार्थ एयरपोर्ट पर हुए स्पॉट
  • दोनो चश्मा लगाए दिख रहे थे काफी कूल
  • जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लिए थे सात फेरे

न्यूली मैरिड कपल साथ में हुआ स्पॉट

आपको बता दें कि मंगलवार को हवाई अड्डे पर शेरशाह कपल स्पॉट हुआ है। सामने आए इस वीडियो में ट्रैवल के लिए कियारा ने मैचिंग पैंट और हील्स के साथ व्हाइट टॉप पहना हुआ है। इसके साथ उन्होंने एक हेडबैंड और एक गोल्डन बैग कैरी किया हुआ है। तो वहीं, दूसरी तरफ सिद्धार्थ सफेद पैंट और स्नीकर्स के साथ लैवेंडर स्वेटशर्ट में बेहद कूल लग रहें हैं।

इस दौरान कियारा और सिद्धार्थ ने चश्मा लगाया हुआ था, जिसमें ये कपल काफी कूल दिखाई दे रहा है। बता दें कि एयरपोर्ट पर पैपराजी से बात करते हुए दोनों के चेहरे पर मिलियन-डॉलर स्माइल देखने को मिली। ये वीडियो सोशल मीडिया पर काफी वायरल हो रहा है। वहीं फैंस दोनों की जोड़ी की इस वीडियो पर लाइक करने के साथ कॉमेंट कर रहें हैं।

जैसलमेर के सूर्यगढ़ पैलेस में लिए थे सात फेरे

हाल ही में कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा ​​ने राजस्थान के जैसलमेर में सूर्यगढ़ पैलेस में शादी की थी। हालांकि इस शादी में बॉलीवुड के कुछ खास लोग ही शामिल हुए थे। लेकिन मुंबई में दिए ग्रैंड रिसेप्शन में बॉलीवुड के ज्यादात्तर सेलेब्स इस पार्टी का हिस्सा बनते दिखे थे।