India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani On Kabir Singh: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) ने साल 2019 में रिलीज हुई फिल्म ‘कबीर सिंह’ (Kabir Singh) में एक्टर शाहिद कपूर (Shahid Kapoor) के साथ काम किया था। इस फिल्म में जहां शाहिद ने एक शॉर्ट टेंपर और टॉक्सिक लड़के कबीर का किरदार निभाया था, तो वहीं कियारा ने कबीर सिंह की गर्लफ्रेंड यानी प्रीति का रोल अदा किया था। बता दें कि ये तेलुगु फिल्म ‘अर्जुन रेड्डी’ की रीमेक थी, जिसे संदीप रेड्डी वांगा ने ही डायरेक्ट किया था। कियारा और शाहिद स्टारर ये फिल्म बॉक्स ऑफिस पर हिट साबित हुई थी।
‘कबीर सिंह’ को ऑडियंस का मिला-जुला रिस्पॉन्स मिला था, लेकिन कियारा को इस फिल्म में एक टॉक्सिक रिलेशनशिप में रहने वाली लड़की का रोल प्ले करने के लिए काफी ट्रोल किया गया था। इसे लेकर अब 4 साल बाद कियारा ने चुप्पी तोड़ी है। उन्होंने प्रीति के किरदार को सपोर्ट किया है।
हाल ही में एक इंटरव्यू में कियारा आडवाणी ने कहा, “मैंने कभी कोई ऐसा कैरेक्टर नहीं निभाया जो मुझे पसंद न हो। अगर मुझे मेरा किरदार पसंद नहीं है तो बेहतर होगा कि मैं फिल्म ही न करूं। हमें ये एक्सेप्ट करना होगा कि हर तरह के लोग हैं और हम सभी को कैंसिल नहीं कर सकते।”
कियारा ने आगे कहा, “अगर कबीर सिंह ने बातचीत शुरू नहीं की होती, तो ये प्रॉब्लम हो सकती थी। लेकिन उसने बात शुरू की और ये बड़ी बात है। हम ये कर सकते हैं कि इससे आगे बढ़ें और यही मायने रखता है।”
कियारा आडवाणी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वो आखिरी बार फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कार्तिक आर्यन के साथ दिखाई दी थीं। अब कियारा आडवाणी साउथ के सुपरस्टार रामचरण के साथ फिल्म ‘गेम चेंजर’ में दिखाई देंगी। उनकी ये फिल्म अगले साल 2024 में सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
India News (इंडिया न्यूज), Bihar News: मधुबनी के माल गोदाम रोड स्थित सत्यकाम फाउंडेशन ट्रस्ट…
India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: देहरादून की शांत वादियों में पली-बढ़ी सीमा अग्रवाल उर्फ निक्की दिखने…
India News (इंडिया न्यूज),MP Crime News: मध्यप्रदेश के रीवा के क्यूटी फॉल पिकनिक स्पॉट पर…
India News (इंडिया न्यूज), keshav Prasad Maurya: डॉ. बीआर अंबेडकर पर गृह मंत्री अमित शाह…
Imran Khan: साल 1952 में बने पाकिस्तान आर्मी एक्ट की धारा 59 कहती है कि…
India News (इंडिया न्यूज), Jaipur News: राजस्थान के कोटपुतली से एक बड़ा हादसा सामने आया…