India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani Wraped SatyaPrem Ki Katha Shooting, मुंबई: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) अब फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ (SatyaPrem Ki Katha) में काम करती नज़र आएंगी। उनकी ये फिल्म इसी साल 2023, जून में सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है। बता दें कि उनकी इस फिल्म का जब से अनाउंसमेंट हुआ तब से ये चर्चा में बनी हुई है। कियारा आडवाणी की ये फिल्म पहले अपने टाइटल को लेकर चर्चा में रही और फिर इसका नाम बदला गया। फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ में कियारा आडवाणी के साथ कार्तिक आर्यन (Kartik Aaryan) भी साथ नजर आएंगे। इसी बीच अब कियारा आडवाणी ने अपने सोशल मीडिया पर पोस्ट के जरिए बताया है कि इस फिल्म में उनके किरदार की शूटिंग खत्म हो गई है।

कियारा आडवाणी ने शेयर किया पोस्ट

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के सेट से कुछ फोटोज़ शेयर की हैं।

इस पोस्ट में अपने को-स्टार कार्तिक आर्यन और फिल्म की टीम के साथ नज़र आ रहीं हैं। इसके साथ ही वो केक काटते हुए भी दिखाई दीं।

कियारा आडवाणी ने इन फोटोज़ को शेयर करने के साथ कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होने लिखा, “और ये कथा के लिए फिल्म की शूटिंग पूरी हुई। ये फिल्म मेरे दिल के बहुत करीब है। ये एक ऐसी जर्नी है जिसे मैं कभी नहीं भूलूंगी। ये एक ऐसा अनुभव है जिसे मैं हमेशा संजोकर रखूंगी। मेरा सौभाग्य है कि मुझे इतनी बेहतरीन कास्ट और क्रू के साथ काम करने का मौका मिला जिन्होंने हमारी फिल्म में दिल से काम किया है। मैंने इस जर्नी में नए दोस्त बनाए हैं। जिन्हें मैं हमेशा प्यार और सम्मान दूंगी।”

इसके अलावा कियारा आडवाणी ने फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के डायरेक्टर समीर विद्वांस और फिल्म की पूरी स्टारकास्ट का धन्यवाद किया है। इसके साथ ही कियारा आडवाणी ने कहा कि वो अपनी इस फिल्म के इंतजार नहीं कर सकती हैं।

इस दिन रिलीज़ होगी ‘सत्यप्रेम की कथा’

गौरतलब है कि कार्तिक आर्यन और कियारा अडवाणी की इस फिल्म का नाम पहले ‘सत्यनारायण की कथा’ था। लेकिन इसके टाइटल पर विवाद होने पर इसका नाम ‘सत्यप्रेम की कथा’ किया गया है। ये फिल्म 29 जून, 2023 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। बता दें कि कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की जोड़ी दूसरी बार स्क्रीन पर शेयर करने जा रहें हैं। इससे पहले दोनों स्टार्स ने फिल्म ‘भूल भुलैया 2’ में काम किया था।