India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani on Pregnancy: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) इन दिनों अपनी हाल ही में रिलीज हुई फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ की सक्सेस एंजॉय कर रही हैं। वहीं, जब कियारा फिल्म के प्रमोशन में जुटी थीं, तो उनकी एक फोटो देखकर फैंस ये कयास लगा रहे थे कि कियारा प्रेग्नेंट हैं। अब कियारा आडवाणी का एक इंटरव्यू सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें वो अपनी प्रेग्नेंसी को लेकर बात करती नजर आ रहीं हैं।

इस वजह से प्रेग्नेंट होना चाहती थीं कियारा आडवाणी

आपको बता दें कि एक्ट्रेस कियारा आडवाणी का जो इंटरव्यू वायरल हो रहा है, वो उनकी फिल्म ‘गुड न्यूज’ के प्रमोशन का है। इसमें कियारा ने अपने प्रेग्नेंट होने की इच्छा जाहिर की थी। इस वीडियो में कियारा आडवाणी कहती हुई नजर आ रही हैं, “मैं सिर्फ इसलिए प्रेग्नेंट होना चाहती हूं, ताकि मैं वो सबकुछ खा सकूं जो मैं खाना चाहती हूं और मेरे लिए ये मायने नहीं रखता कि बच्चा लड़का हो या लड़की, वो जो भी हो बस स्वस्थ होना चाहिए।”

बता दें कि फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ के प्रमोशन के लिए कार्तिक के साथ कियारा एक बार जयपुर पहुंची थीं। इस फोटो में फैंस उनकी टमी देखकर उन्हें बधाईयां देने लगे थे।

जैसलमेर में हुई थी कियारा- सिद्धार्थ की शादी

बता दें कि कियारा आडवाणी ने इसी साल 7 फरवरी को सिद्धार्थ मल्होत्रा से शादी की थी। दोनों की शादी राजस्थान के जैसलमेर के एक शाही फोर्ट में हुई थी, जिसमें इनके खास दोस्त और परिवार के लोग शामिल हुए थे। कियारा आडवाणी और सिद्धार्थ मल्होत्रा के प्यार की शुरुआत ब्लॉकबस्टर फिल्म ‘शेरशाह’ की शूटिंग के दौरान हुई थी। धीरे-धीरे दोनों का प्यार परवान चढ़ा और ये एक-दूसरे को डेट करने लगे थे।

 

Read Also: अनन्या पांडे संग डेटिंग की खबरों के बीच आदित्य रॉय कपूर ने शादी को लेकर किया खुलासा, कहा- ‘अनुमान लगाना अच्छा है’ (indianews.in)