India News (इंडिया न्यूज़), Kiara Advani and Sidharth Malhotra: बॉलीवुड एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) 31 जुलाई को अपना बर्थडे सेलिब्रेट करने वाली हैं। कियारा अपने बर्थडे के लिए काफी ज्यादा एक्साइटेड हैं। अब इसी बीच पति सिद्धार्थ मल्होत्रा (Sidharth Malhotra) के साथ वेकेशन मनाने के लिए निकल गई हैं। बता दें कि गुरुवार, 27 जुलाई की रात को कियारा और सिद्धार्थ मुंबई एयरपोर्ट पर स्पॉट हुए। दोनों ही एयरपोर्ट पर काफी खुश नजर आ रहें थे। एक-दूसरे का हाथ पकड़े दोनों को पैपराजी ने अपने कैमरा में भी कैप्चर किया। कियारा ने सोशल मीडिया पर भी अपने ट्रिप के बारे में जानकारी दी है।
कियारा ने सिद्धार्थ के साथ फोटो की शेयर
आपको बता दें कि कियारा ने सिद्धार्थ के साथ टेक ऑफ से पहले की सेल्फी अपने सोशल मीडिया इंस्टाग्राम पर शेयर की है। उन्होंने सेल्फी शेयर करते हुए कैप्शन भी दिया है, जिसमें उन्होंने लिखा, ‘ट्रैवल करने का टाइम।’ इस फोटो में कियारा ने अपने पति सिद्धार्थ के कंधे पर सिर रखा हुआ है। ये कपल इस फोटो में काफी खुश नजर आ रहें हैं।
दोनों के लुक की बात करें तो कियारा बेज कलर के को-ऑर्ड सेट के साथ व्हाइट टॉप में नजर आईं। वहीं, सिद्धार्थ टी-शर्ट और ट्रैक पैंट में नजर आए।
फरवरी 2023 में इस कपल ने लिए थे सात फेरे
बता दें सिद्धार्थ और कियारा इसी साल फरवरी में शादी के बंधन में बंधे थे। शादी से पहले तक दोनों ने अपने रिलेशनशिप के बारे में चुप्पी साधी हुई थी. शादी के बाद दोनों ने सोशल मीडिया पर फोटोज शेयर कर फैंस को इस बात की जानकारी दी थी।