India News (इंडिया न्यूज़), Satyaprem Ki Katha Box Office Collection , दिल्ली: ईद के मौके पर थिएटर में बॉलीवुड एक्टर कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की फिल्म ‘सत्यप्रेम की कथा’ रिलीज हो चुकी है। बता दें, फिल्म मेकर्स ने कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म को रिलीज करने के लिए बकरीद का फेस्टिवल चुना, जिससे उन्हें फायदा हो सके। जो कि सिनेंमाघरों में होते साफ दिख भी रहा है। क्योंकि सत्यप्रेम की कथा को रिलीज होने के बाद फिल्म क्रिटिक्स और पब्लिक से पॉजिटिव रिव्यू मिलने के साथ ही फिल्म ने पहले ही दिन बॉक्स ऑफिस पर अच्छी कमाई की है।
वही दूसरी तरफ अभिनेता कार्तिक आर्यन के करियर के लिए इस फिल्म का हिट होना काफी ज्यादा जरुरी था। क्योंकि उनकी पिछली रिलीज फिल्म शहजादा बॉक्स ऑफिस पर बुरी तरह पिट गई थी। कार्तिक और कियारा की फिल्म के रिलीज होते ही कृति और प्रभास की फिल्म आदिपुरुष की कमाई और गिर गई है।
बॉक्स ऑफिस कलेक्शन को लेकर फिल्म क्रिटिक्स ने ‘सत्यप्रेम की कथा’ को लेकर ये प्रीडिक्ट किया था कि ये फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज के पहले दिन 7 से 9 करोड़ के बीच का करोबार करेगी। जो हकीकत में भी फिल्म ने कमाई की है। फिल्म ने रिलीज के अपने पहले ही दिन सिनेमाघरों में लगभग 9 करोड़ का नेट कलेक्शन किया है। वहीं दूसरे दिन शुक्रवार को ‘सत्यप्रेम की कथा’ की कमाई में 24.32 पर्सेंट की गिरावट आई, जोकि एक बड़ा झटका है। जिसके बाद तीसरे दिन फिल्म ने अच्छी रिकवरी करते हुए डबल डिजिट में कलेक्शन बॉक्स ऑफिस पर करीब 10-10.40 करोड़ का कलेक्शन किया है। जिसके बाद चौथे दिन 12.15 करोड़ रुपये, पांचवे दिन यानी सोमवार को 4 करोड़ और मंगलवार को को डोमेस्टिक बॉक्स ऑफिस पर लगभग 4.20 करोड़ और बुधवार यानी सातवें दिन फिल्म ने टोटल 3.95 करोड़ का बिजनेस बॉक्स ऑफिस पर किया है। जिसके बाद दूसरे हफ्ते की शुरुआत में फिल्म ने गुरुवार को 2.7 करोड का बॉक्स ऑफिस पर कारोबार किया। जिसे देशभर में सत्यप्रेम की कथा का टोटल कलेक्शन 52.91 करोड़ हो गया है।
कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी की रोमांटिक ड्रामा फिल्म सत्यप्रेम की कथा का डायरेक्शन समीर विद्वांस ने किया है और प्रोडक्शन साजिद नाडियाडवाला ने किया है। इस फिल्म में कार्तिक आर्यन और कियारा आडवाणी के अलावा सुप्रिया पाठक, गजराज राव, सिद्धार्थ रंदेरिया, अनुराधा पटेल, राजपाल यादव, निर्मित सावंत और शिखा तल्सानिया भी अहम किरदारों में नजर आ रहे हैं।
यह भी पढ़ें: राकेश ओमप्रकाश मेहरा को देश के लिए मेडल न जीत पाने का था अफसोस, फिर बना डाली ऐतिहासिक फिल्में
Baba Vanga Prediction for 2025: दुनिया के दो सबसे मशहूर और रहस्यमयी भविष्यवक्ताओं ने 2025…
India News (इंडिया न्यूज), Sambhal Masjid Update: उत्तर प्रदेश के संभल जिले में स्थित जामा…
IND vs AUS 1st Test: भारतीय टीम ने ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ शर्मनाक बल्लेबाजी की है।…
India News (इंडिया न्यूज),Delhi Election Campaign Launch: आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…
Rahul Gandhi: जब राहुल गांधी से प्रेस वार्ता के दौरान हरियाणा हार को लेकर सवाल…
India News (इंडिया न्यूज), MP Sudama Prasad: बिहार के आरा से CPI (ML) सांसद सुदामा…