India News (इंडिया न्यूज़), Salman Khan At Kolkata International Film Festival 2023: बॉलीवुड सुपरस्टार सलमान खान (Salman Khan) किसी अलग पहचान के मोहताज नहीं हैं। मौजूदा समय में सलमान खान सिटी ऑफ जॉय कोलकाता के इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 में बतौर गेस्ट शामिल हुए हैं। भाईजान के अलावा केआईएफएफ (KIFF 2023) में पश्चिम बंगाल की सीएम ममता बनर्जी (CM Mamta Banerjee) और टीम इंडिया के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली (Sourav Ganguly) जैसी तमाम हस्तियां भी मौजूद रहीं। इस बीच सोशल मीडिया पर सौरव गांगुली का एक लेटेस्ट वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वो सलमान खान को लेकर बात करते नजर आ रहें हैं। इसके अलावा सलमान, ममता बनर्जी के साथ नाचते भी नजर आए।
आपको बता दें कि सुपरस्टार सलमान खान की फैन फॉलोइंग काफी ज्यादा है। इंडस्ट्री के अलावा सपोर्ट्स जगत में भी सलमान के चाहने वालों की संख्या हमेशा से काफी ज्यादा रही है। ऐसे में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान और एक्स बीसीसीआई (BCCI) चैयरमैन सौरव गांगुली भी भाईजान के फैन निकले हैं।
दरअसल, 29वें कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल के दौरान सौरव गांगुली का एक लेटेस्ट वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। इस वीडियो में दादा सलमान को लेकर बात करते हुए नजर आ रहें हैं। सौरव कहते हैं, “सबके चहेते मेरे चहेते सलमान खान आज यहां मौजूद हैं और हैरान करने वाली बात ये है कि आज मैं उनसे पहली बार मिल रहा हूं, आपका कोलकाता में स्वागत है सलमान।”
वीडियो में जब सौरव गांगुली सलमान का परिचय देते हैं, तो मौके पर मौजूद ऑडियंस जमकर शोर मचाती हुई नजर आ रही है। सौरव गांगुली के इस वीडियो को अब काफी पसंद किया जा रहा है।
कोलकाता इंटरनेशनल फिल्म फेस्टिवल 2023 (KIFF 2023) में सलमान खान के अलावा हिंदी सिनेमा के तमाम कलाकार भी मौजूद रहे। जिनमें अनिल कपूर, सोनाक्षी सिन्हा, महेश भट्ट और शत्रुघ्न सिन्हा के नाम शामिल हैं। खास बात ये है कि इन सब ने पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के साथ मिलकर स्टेज पर खूब डांस किया। समाचार एजेंसी एएनआई की ओर से शेयर सलमान संग ममता बनर्जी के डांस का वीडियो सोशल मीडिया पर अब काफी तेजी से वायरल हो रहा है।
Read Also:
Untold Story Of Manmohan Singh: पीवी नरसिम्हा राव और मनमोहन सिंह की जोड़ी ने भारतीय…
Manmohan Singh Antim Darshan Update: पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह का पूर्ण राजकीय सम्मान से होगा…
Former PM Manmohan Singh: 26 से मनमोहन सिंह का वो गहरा नाता
Story of Late Manmohan Singh Ji: आखिर क्यों मनमोहन सिंह को कहा गया एक्सीडेंटल प्राइम…
India News (इंडिया न्यूज),UP Weather : UP में अगले 2 दिन मौसम का मिजाज बिगड़ने…
India News (इंडिया न्यूज),UP News: पिलखुवा(हापुड़) में एलिवेटेड फ्लाईओवर के नीचे हाईवे-09 पर तेज रफ्तार…