India News (इंडिया न्यूज), Sharukh Khan Birthday Special: बॉलीवुड के बादशाह शाहरुख खान के जन्मदिन पर उनके फैंस का जुनून देखने लायक है। आज यानी 2 नवंबर को शाहरुख अपना 59वां जन्मदिन मना रहे हैं। उनके घर ‘मन्नत’ के बाहर उनके फैंस का क्रेज सालों से बरकरार है। 30 साल से भी ज्यादा समय से इंडस्ट्री पर राज कर रहे शाहरुख ने एक बार फिर अपनी फिल्म ‘पठान’ के जरिए बॉलीवुड को मुश्किल वक्त से बाहर निकाला।
शाहरुख खान आखिरी बार 2018 में फिल्म ‘जीरो’ में नजर आए थे। यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर फ्लॉप रही थी, जिसकी वजह से उन्होंने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था। इसके बाद से ही लोगों ने यह मानना शुरू कर दिया था कि शाहरुख का करियर ढलान पर है। लेकिन 4 साल बाद जनवरी 2023 में शाहरुख ने फिल्म ‘पठान’ से वापसी की। उनकी वापसी इतनी जबरदस्त थी कि इसने बॉलीवुड के बॉक्स ऑफिस पर छाए संकट को दूर कर दिया। इस फिल्म ने न सिर्फ शाहरुख के करियर को नई ऊंचाइयों पर पहुंचाया बल्कि बॉयकॉट बॉलीवुड ट्रेंड को भी पीछे छोड़ दिया।
किंग खान ने दिए कई ब्लॉकबस्टर हिट्स
शाहरुख खान को दिवाली का बादशाह कहना गलत नहीं होगा। साल 2007 में उनकी फिल्म ‘ओम शांति ओम’ ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा दिया था और यह बॉलीवुड की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म साबित हुई थी। इसके बाद शाहरुख ने साल 1995 में ‘दिलवाले दुल्हनिया ले जाएंगे’, 1998 में ‘कुछ कुछ होता है’ और 2004 में ‘वीर जारा’ जैसी फिल्मों के जरिए फैंस के दिलों में खास जगह बनाई। इन फिल्मों को फैंस आज भी उसी उत्साह से देखते हैं, जैसे रिलीज के वक्त देखते थे।
फिल्म ‘डंकी’ से जीता फैंस का दिल
शाहरुख खान की हालिया फिल्में ‘जवां’ और ‘डंकी’ ने भी बॉक्स ऑफिस पर अच्छा प्रदर्शन किया, जिससे एक बार फिर साबित हो गया कि उम्र का उनके स्टारडम पर कोई असर नहीं है। अब उनके चाहने वाले 2025 में रिलीज होने वाली फिल्म ‘किंग’ का इंतजार कर रहे हैं, जिसमें उनकी बेटी सुहाना खान भी नजर आएंगी।