India News (इंडिया न्यूज), KL Rahul Athiya Shetty Announce Pregnancy: सुनील शेट्टी की बेटी अथिया शेट्टी प्रेग्नेंट हैं। उन्होंने अपने क्रिकेटर के पति केएल राहुल के साथ मिलकर फैंस को ये खुशखबरी दी है। अथिया और राहुल ने अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर पोस्ट किया है, जिसमें प्रेग्नेंसी के ऐलान के साथ-साथ डिलिवरी डेट का खुलासा भी कर दिया है। स्टार कपल के इस पोस्ट पर फैंस की ताबड़तोड़ बधाइयां तो मिल ही रही हैं और इसके साथ ही कई सेलेब्रिटीज ने भी कमेंट्स के जरिए खुशी जाहिर की है। बता दें कि दोनों ने ये गुड न्यूज शादी के 1 साल बाद दी है।
अथिया शेट्टी और केएल राहुल ने इंस्टाग्राम अकाउंट पर एक पोस्ट शेयर किया है। इस सिंपल से प्रेग्नेंसी पोस्ट में ईविल आई इमोजी के साथ दोनों ने बताया है कि अथिया की डिलिवरी 2025 में होने वाली है। हालांकि, तारीख और महीने पर अभी भी सस्पेंस बरकरार है। इस पोस्ट में दोनों ने लिखा ‘हमारा खूबसूरत वरदान जल्द आने वाला है…2025’। इस पोस्ट पर कई सेलेब्रिटीज के साथ-साथ अथिया के भाई अहान शेट्टी ने भी इमोशनल इमोजी के साथ कमेंट किया है।
बता दें कि अथिया और केएल राहुल ने लंबे समय तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद 23 जनवरी 2023 को शादी की थी। जहां एक तरफ अथिया बॉलीवुड में गिनी-चुनी फिल्में कर चुकी हैं, वहीं दूसरी तरफ राहुल जाने-माने क्रिकेटर हैं। कुछ समय पहले अथिया की प्रेग्नेंसी की खबरें भी फैली थीं लेकिन दोनों ने चुप्पी साधे रखी, नाना बनने जा रहे सुनील शेट्टी ने भी इस खूबसूरत सीक्रेट को लीक नहीं होने दिया।