मुंबई। बॉलीवुड अभिनेता सलमान खान आज अपना 57 वां जन्मदिन मना रहें हैं। सलमान ने इसके लिए अपनी बहन अर्पिता के घर पर ग्रैंड बर्थडे पार्टी रखी है, जिसमें बीती रात से सलमान के फैंस के साथ बॉलीवुड सितारों की महफिल सजनी शुरू हो गई। बर्थडे में दोनों भाई अरबाज और सोहेल खान के साथ अभिनेता शाहरुख खान व सलमान की एक्स गर्लफ्रेंड रही संगीता बिजलानी पहुंंची। पूरे पार्टी के केंद्र में दो चेहरे शाहरुख खान और संगीता बिजलानी रहे।

बर्थडे में सलमान और शाहरुख एक रंग के कपड़े में नजर आए, वहीं शाहरुख ने गले मिलकर सलमान को जन्मदिन की बधाई दी। लेकिन इन सबके बीच चर्चा में एक और चेहरा रहा। वो थी सलमान की एक्स- गर्लफ्रेंड संगीता बिजलानी। बता दें कि सलमान खान और मॉडल संगीता बिजलानी लंबे समय तक एक साथ रहें। दोनों में काफी गहरी दोस्ती थी, एक वक्त पर तो सलमान खान ने संगीता से शादी तक का प्लान कर लिया था लेकिन यह रिश्ता कुछ सालों बाद टूट गया। 

कौन हैं संगीता बिजलानी?

 

संगीता बिजलानी ने अपने करियर की शुरूआत 1978 में मॉडलिंग से की थी। उस वक्त सलमान भी मॉडलिंग किया करते थे।  दो साल बाद 1980 में संगीता बिजलानी ने मिस इंडिया का खिताब जीता, जिसके बाद वह अचानक से सुर्खियों में आ गई। उस वक्त संगीता बिजलानी एक सफल मॉडल थी।  बॉलीवुड के प्रोडक्शन हाउस से उन्हें फिल्मों में काम करने के ऑफर आने लगे। इस बीच सलमान के साथ उनकी अच्छी दोस्ती हो गई, और कुछ ही महीनों बाद दोस्ती प्यार में बदल गया।

बताया जाता है कि सलमान ने बिजलानी के साथ शादी का प्लान भी फिक्स कर लिया था और शादी के कार्ड तक छप चुके थे, लेकिन सलमान की जिंदगी में उस वक्त तक एक और मोहतमा ने एंट्री ले ली थी। जिसके बाद बिजलानी और सलमान का रिश्ता टूट गया। बिजलानी ने अपने 10 वर्ष के बॉलीवुड करियर में 20 से ज्यादा फिल्में की। जिसमें 2 ने अच्छा प्रदर्शन किया लेकिन वह इसमें ज्यादा सफल नहीं हो पाईं। बाद में बिजलानी ने अभिनय से सन्यास ले लिया। 

सलमान से रिश्ता टूटने के बाद क्रिकेटर अजहरउद्दीन के साथ की शादी

उस समय के भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान मो अजहरउद्दीन की उनके साथ नजदीकियां बढ़ी। कुछ ही महीनों बाद दोनों ने 1996 में शादी कर ली। बता दें कि अजहरउद्दीन पहले से शादी-शुदा थे, लेकिन संगीता से शादी करने के लिए उन्होंने अपनी पत्नी से तलाक ले लिया। हालांकि बिजलानी के साथ भी उनका रिश्ता लंबे वक्त तक नहीं चला और कुछ सालों बाद ही दोनों की राह एक-दूसरे से अलग हो गई।