India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8, Kiara Advani Reveals Sidharth Malhotra Proposal: करण जौहर (Karan Johar) का फेमस टॉक शो ‘कॉफी विद करण’ का हर सीजन बेहद खास होता है। ऐसे में ‘कॉफी विद करण सीजन 8’ (Koffee With Karan 8) भी काफी सुर्खियों में बना हुआ है। इस शो पर सेलिब्रिटीज बतौर गेस्ट एंट्री करते हैं और अपनी पर्सनल से लेकर प्रोफेशनल लाइफ तक के सीक्रेट रिवील करते हैं। इस शो के नए एपिसोड का प्रोमो जारी कर दिया गया है। इस बार शो पर एक्ट्रेस कियारा आडवाणी (Kiara Advani) और विकी कौशल (Vicky Kaushal) पहुंचे। करण के शो पर दोनों स्टार्स ने अपने कई राज खोले।
आपको बता दें कि करण जौहर के शो ‘कॉफी विद करण 8’ का नया प्रोमो सामने आ चुका है। शो पर कियारा आडवाणी और विकी कौशल ने अपने लुक से फैंस को काफी इंप्रेस किया। इस शो पर विकी अपनी फिल्म ‘सैम बहादुर’ के प्रमोशन के लिए पहुंचे हैं। लुक की बात करें तो दोनों सितारों का ऑल ब्लैक लुक में शो पर आग लगा दी। कियारा आडवाणी ने डीप ऑफ शोल्डर ब्लैक गाउन में काफी हॉट लग रही हैं। वहीं, विकी भी ब्लैक फॉर्मल्स में नजर आ रहें हैं। शो पर दोनों ने बातचीत और गेम के साथ डांस भी किया। साथ ही प्रोड्यूसर के कई फनी सवालों के जवाब भी देते नजर आ रहें हैं।
प्रोमो की शुरुआत करण जौहर दोनों स्टार्स के इंट्रोडक्शन के साथ करते हैं। इसके बाद विकी कौशल सीधा करण पर वार करते हुए बोलते हैं कि हम करण यहां पर शुद्धी करने आए हैं। इसके बाद करण कहते हैं कि पिछली बार जब मैंने इंटरव्यू लिया था, विकी आपके पति के साथ आए थे। इसके बाद कियारा बताती हैं कि जब हम लोग रोम घूम कर आए थे और सिद्धार्थ, विकी के साथ इस शो का हिस्सा बनने वाले थे, उसके ठीक पहले ही उन्होंने मुझे प्रपोज कर दिया था। कियारा की बात सुनकर करण और विकी हैरान हो जाते हैं। विकी कहते हैं कि ये बहुत अच्छा गेम प्ले करती हैं। इसके अलावा विकी ने भी कटरीना से जुड़े कई किस्से शेयर किए।
इसी दौरान करण ने विकी से पूछा कि कटरीना उन्हें किस नाम से बुलाती हैं। इस पर एक्टर ने बताया, ‘बोबो, बेबी, ये’ इन नामों को सुनकर करण और कियारा जोर से हंसने लगते हैं। इसके बार कियारा ने भी बताया कि वो और सिद्धार्थ दोनों एक-दूसरे को मंकी कहकर बुलाते हैं।
Read Also:
ACP Vishnu Murthy On Allu Arjun: हैदराबाद के संध्या थिएटर की घटना को लेकर एसीपी…
India News (इंडिया न्यूज़),Om Prakash Rajbhar: सुभासपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष और उत्तर प्रदेश के कैबिनेट…
India News (इंडिया न्यूज),Pakistan:जेल में बंद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान…
Ajit Pawar: महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस मंत्रिमंडल के विस्तार के बाद मंत्रियों को उनके विभाग…
सीएनजी ट्रक में आग से मचा हड़कंप India News (इंडिया न्यूज),Jaipur: जयपुर-अजमेर हाईवे पर बिंदायका…
India News (इंडिया न्यूज़),Delhi News:दिल्ली की CM आतिशी और AAP के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल…