India News (इंडिया न्यूज़), Koffee With Karan 8, दिल्ली: करण जौहर का मोस्ट कंट्रोवर्शियल शो कॉफी विद करण एक बार फिर से अपने सीजन 8 के साथ कम बैक कर रहा है। ऐसे में शो के प्रीमियर का फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। इन्हीं सबके बीच कॉफी विद करण 8 की करण जौहर ने BTS वीडियो शेयर की है। जिसमें उन्होंने शो के सेट को दिखाया है।
यह गेस्ट आने वाले हैं नजर
शो जल्दी रिलीज होने वाला है। इसी चहल-पहल के बीच अब गिस्ट लिस्ट भी सामने आना शुरू हो गई है। इसके साथ ही अब कई सेलेब्स के नाम सामने आए हैं। जो शो के अंदर जल्दी दिखने वाले हैं। बी टाउन के मोस्ट पावरफुल कपल की जोड़ी शो के पहले एपिसोड में देखी जाने वाली है।
यह पावर कपल करने वाला है शिरकत
खबरों के हिसाब से बताएं तो कॉफी विद करण के सीजन 8 में दीपिका पादुकोण और रणवीर सिंह साथ में मेजबानी करने वाले हैं। रिपोर्ट में यह भी कहा गया है कि शो की शुरुआत दीपिका और रणवीर से ही होगी। कहा यह भी जा रहा है कि करण जौहर ने दीपिका और रणवीर सिंह के साथ एपिसोड की शूटिंग भी कर ली है। जो अगले हफ्ते 26 अक्टूबर को प्रीमियर होने वाली है। इसके साथ यह भी कहा जा रहा है कि शो पर कॉफी विद करण के साथ दीपिका-रणबीर अपने रिश्ते पर खुलकर बात करेंगे और जिंदगी की प्लानिंग को भी डिस्कस करेंगे।
यह गेस्ट भी हो सकते हैं शामिल
इसके साथ ही बता दे की कुछ गेस्ट के नाम और भी सामने आए हैं। जिसमें कार्तिक आर्यन से लेकर सिंघम जोड़ी रोहित शेट्टी और अजय देवगन के अलावा सारा अली खान और अनन्या पांडे, आलिया भट्ट और करीना कपूर, सिद्धार्थ मल्होत्रा और वरुण धवन जैसी जोड़ियां को एक साथ शो में बुलाया जाएगा। आखिर में बता दें कि सीजन की शुरुआत 26 अक्टूबर 2023 से हो रही है।
ये भी पढ़े:
- First Kissing Scene In Hindi Film: हिंदी फिल्म में पहली बार इन एक्टर्स के बीच हुआ था लिप लॉक, इतने मिनट तक चला था…
- India-Canada Tension: निज्जर हत्या के बाद भारत का कड़ा रूख, 41 राजनयिकों को वापस बुलाए कनाडा
- नोएडा के यथार्थ हॉस्पिटल पर IT का छापा, टैक्स में हेरा फेरी का आरोप